नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या के मामले में दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी.
इसके साथ उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ हर कदम पर खड़े हैं और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से बड़े से बड़े वकील को खड़ा किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी भी मृतक लड़की के परिजनों से मिलने के लिए उसके घर पहुंचने वाली है, जहां वह परिजनों को सहायता राशि का चेक भी सौपेंगी.
-
दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को दस लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी। https://t.co/xn4Q0nwgKG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को दस लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी। https://t.co/xn4Q0nwgKG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 30, 2023दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को दस लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी। https://t.co/xn4Q0nwgKG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 30, 2023
यह भी पढ़ें- Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला
इससे पहले स्थानीय सांसद हंसराज हंस भी नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भी लड़की के परिजनों को सहादता राशि का चेक सौंपा था. वहीं मामला सामने आने के बाद लोगों से अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि शाहबाद डेयरी इलाके में युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की की कई बार चाकू घोंपकर और पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसको लेकर रोहिणी कोर्ट ने पुलिस को आरोपी की 2 दिन की रिमांड भी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस की पूछताछ में कई राज सामने निकलकर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Brutal Murder in Delhi: दिल्ली में नाबालिग की हत्या कर बुलंदशहर में बुआ के घर में छिपा था साहिल