नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स के लिए 4/5 स्टार होटल और नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए होटल में रहने की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए हैं.
आदेश में कहा गया है कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने कोरोना की ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए होटल में रहने की व्यवस्था की थी उसे फिर से लागू किया जा रहा है. वहीं दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों और उनके परिजनों के कोरोना इलाज के लिए भी दिल्ली के चार बड़े होटलों को अस्पतालों के साथ अटैच किया है.
पढ़ें - दिल्ली में लागू किए गए GNCTD अधिनियम के प्रभाव के बारे में जानें
धर्मशाला में रहेंगे सपोर्टिंग स्टाफ
कोरोना अस्पतालों के सपोर्टिंग स्टाफ के रहने लिए धर्मशाला में व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा, कहा गया है कि सभी कोविड डेडिकेटेड फैसिलिटी में काम कर रहे कर्मियों के रहने के लिए जरूरत के अनुसार रूम की व्यवस्था की जाए. डीएसएचएम के ईसीआरएफ फंड या दिल्ली सरकार के बजट के जरिए कोविड केयर सेंटर्स से जुड़े अस्पताल इसका भुगतान करेंगे. इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.
अफसरों के लिए बुक हुए होटल
दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों और उनके परिजनों के कोरोना इलाज के लिए होटलों में व्यवस्था करने का आदेश दिया है. ये होटल अस्पतालों के साथ जोड़े जाएंगे. इससे जुड़े दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आदेश में कहा गया है कि होटल जिंजर, विवेक विहार के 70 रूम, होटल पार्क प्लाजा, शाहदरा के 50 रूम और होटल लीला एंबिएंस, सीबीडी ग्राउंड के 50 रूम में व्यवस्था की जाए. ये तीनों होटल दिल्ली सरकार के राजीव गांधी अस्पताल से जुड़े रहेंगे.
पढ़ें - महाराष्ट्रः लातूर में सौ साल के बुजुर्ग दंपती ने दी कोरोना को मात
शाहदरा और पश्चिमी दिल्ली के डीएम को आदेश
इनके अलावा, होटल गोल्डन टूलिप एसेंसियल, हरिनगर पूरी तरह क्षमता के साथ दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के साथ जुड़ेगा. दिल्ली सरकार, ऑटोनोमस बॉडीज, कॉर्पोरेशन्स और लोकल बॉडीज के अधिकारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित होने पर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. शाहदरा और पश्चिमी दिल्ली जिले के डीएम को दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से इन होटलों में व्यवस्था शुरू कराने का आदेश दिया है.
जरूरत के समय अस्पताल में होंगे शिफ्ट
राजीव गांधी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के डायरेक्टर को भी आदेश दिया गया है कि इन होटलों में कोविड केयर सुविधा जल्द से जल्द शुरू कराएं. हल्के और मध्यम कोरोना लक्षण वाले दिल्ली सरकार के अधिकारी या उनके परिजन इन होटलों में रहेंगे और जरूरत के समय उन्हें इनसे जुड़े अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा.