ETV Bharat / bharat

पंजाब में घमासान के बीच केजरीवाल बोले, 'आप' देगी पंजाब को बेहतर सीएम - ईमानदार और स्थिर सरकार

पंजाब के दौ दिवसीय दौरे पर पहुंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्ता के लिए चल रही गंदी लड़ाई की वजह से राजनैतिक माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि चार महीने बाद चुनाव होगा और उसके बाद 'आप' पंजाब को नया सीएम फेस देगी.

केजरीवाल
केजरीवाल
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 11:03 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में राजनीतिक घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज दो दिवसीय दौरे पर चंडीगढ़ (Chandigarh Tour) पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में फिलहाल सत्ता के लिए गंदी लड़ाई चल रही है, इससे राज्य में राजनैतिक माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) ही इस राज्य को ईमानदार और स्थिर सरकार दे सकती है. वह पंजाब को ऐसा मुख्यमंत्री देंगे जिसे पाकर जनता को गर्व होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि अब केवल चार महीने रह गए हैं, उसके बाद मतदान होगा और पंजाब को आम आदमी पार्टी नया सीएम फेस देगी. उन्होंने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी और उनसे पांच चीजें मांगी, जिनपर वह जल्द से जल्द कार्रवाई कराएं.

पढ़ें : पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए मैं किसी भी चीज की कुर्बानी दूंगा : सिद्धू

केजरीवाल ने कहा कि उन पर दागी मंत्रियों-अफसरों को शामिल करने का आरोप लगाए जा रहे हैं, उन मंत्रियों व अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए. साथ ही उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने बरगाड़ी कांड पर चन्नी से कहा कि बरगाड़ी अध्याय को लेकर पंजाब की जनता नाराज है, क्योंकि इसके मास्टर माइंड को अब तक सजा नहीं हुई है. इसलिए चन्नी साहब कुंवर विजय प्रताप की रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कराएं.

उन्होंने कहा कि कप्तान ने पंजाब की जनता से कई वादे किये थे. अब चन्नी साहब उन्हें पूरा करें या फिर कह दें कि कप्तान ने झूठे वादे किये थे. उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह के भीतर बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता देने की प्रक्रिया शुरू कराएं, साथ ही पिछले साढ़े चार साल का बकाया भी दें. वहीं, सभी किसानों के ऋण भी माफ कराएं.

केजरीवाल से नाराज कारोबारी

लुधियाना में कारोबारियों से की मुलाकात

केजरीवाल ने लुधियाना में कारोबारियों से एक निजी होटल में मुलाकात की, जहां पर चुनिंदा लुधियाना के व्यापारियों को बुलाया गया जिनसे विचार-विमर्श करके उनकी समस्याएं जानी गई. इस दौरान कुछ व्यापारी नाराज भी नजर आए जिन्होंने कहा कि उनको स्टेज पर चढ़ने का मौका नहीं दिया गया. खासतौर पर छोटे व्यापारियों ने कहा कि लुधियाना में 10000 से ज्यादा लघु उद्योग हैं जो बंद होने की कगार पर है. अगर उनकी तरफ ध्यान न दिया गया तो इंडस्ट्री पंजाब में चौपट हो जाएगी.

चंडीगढ़ : पंजाब में राजनीतिक घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज दो दिवसीय दौरे पर चंडीगढ़ (Chandigarh Tour) पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में फिलहाल सत्ता के लिए गंदी लड़ाई चल रही है, इससे राज्य में राजनैतिक माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) ही इस राज्य को ईमानदार और स्थिर सरकार दे सकती है. वह पंजाब को ऐसा मुख्यमंत्री देंगे जिसे पाकर जनता को गर्व होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि अब केवल चार महीने रह गए हैं, उसके बाद मतदान होगा और पंजाब को आम आदमी पार्टी नया सीएम फेस देगी. उन्होंने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी और उनसे पांच चीजें मांगी, जिनपर वह जल्द से जल्द कार्रवाई कराएं.

पढ़ें : पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए मैं किसी भी चीज की कुर्बानी दूंगा : सिद्धू

केजरीवाल ने कहा कि उन पर दागी मंत्रियों-अफसरों को शामिल करने का आरोप लगाए जा रहे हैं, उन मंत्रियों व अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए. साथ ही उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने बरगाड़ी कांड पर चन्नी से कहा कि बरगाड़ी अध्याय को लेकर पंजाब की जनता नाराज है, क्योंकि इसके मास्टर माइंड को अब तक सजा नहीं हुई है. इसलिए चन्नी साहब कुंवर विजय प्रताप की रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कराएं.

उन्होंने कहा कि कप्तान ने पंजाब की जनता से कई वादे किये थे. अब चन्नी साहब उन्हें पूरा करें या फिर कह दें कि कप्तान ने झूठे वादे किये थे. उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह के भीतर बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता देने की प्रक्रिया शुरू कराएं, साथ ही पिछले साढ़े चार साल का बकाया भी दें. वहीं, सभी किसानों के ऋण भी माफ कराएं.

केजरीवाल से नाराज कारोबारी

लुधियाना में कारोबारियों से की मुलाकात

केजरीवाल ने लुधियाना में कारोबारियों से एक निजी होटल में मुलाकात की, जहां पर चुनिंदा लुधियाना के व्यापारियों को बुलाया गया जिनसे विचार-विमर्श करके उनकी समस्याएं जानी गई. इस दौरान कुछ व्यापारी नाराज भी नजर आए जिन्होंने कहा कि उनको स्टेज पर चढ़ने का मौका नहीं दिया गया. खासतौर पर छोटे व्यापारियों ने कहा कि लुधियाना में 10000 से ज्यादा लघु उद्योग हैं जो बंद होने की कगार पर है. अगर उनकी तरफ ध्यान न दिया गया तो इंडस्ट्री पंजाब में चौपट हो जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.