नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में आप की सरकार बनती दिख रही है. इस अवसर पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.' शुरुआती रुझानों के आते ही आम आदमी पार्टी के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू हो गया. इस दौरान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता कार्यालय पहुंचने लगे.
-
इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/BIJqv8OnGa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/BIJqv8OnGa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2022इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/BIJqv8OnGa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2022
आम आदमी पार्टी ने रुझानों से बढ़त बना ली है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचे वरिष्ठ नेता और मंत्री इमरान हुसैन ने पंजाब की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के विकास के मॉडल की जीत है. आप कार्यकर्ता और नेताओं ने कहा कि हम पंजाब में भी दिल्ली जैसा ही विकास करेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के आप दफ्तर पहुंचे 'बेबी केजरीवाल और भगवंत मान'
पंजाब में पार्टी के पक्ष में फैसला आने के रूझानों के बाद इस वक्त आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है और चारों ओर जश्न का माहौल है. दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी पहली बार किसी राज्य की सत्ता में आ रही है.