नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कपड़ों पर टिप्पणी की है. पंजाब के सीएम की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसका जवाब सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम के बयान के वीडियो को रिट्वीट कर लिखा कि चन्नी साहब आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं हैं तो कोई बात नहीं. जनता को पसंद हैं. इसके बाद केजरीवाल ने लिखा कि कपड़े छोड़िए चन्नी साहब आप ये बताइए अपने वादे कब पूरे करेंगे. सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर चार वादे भी लिखे.
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,
चन्नी साहिब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं. कोई बात नहीं. जनता को पसंद हैं, कपड़े छोड़ो. ये वादे कब पूरे करोगे?
1. हर बेरोजगार को रोजगार कब दोगे
2. किसानों के कर्जे कब माफ करोगे
3. बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते
4. दागी मंत्रियों, MLA और अफसरों पर ऐक्शन कब लोगे
दरअसल एक टीवी को दिए इंटरव्यू में पंजाब के सीएम चरणजीत से सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि कांग्रेस ने पंजाब का तमाशा बना दिया. इसका जवाब देते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि आपके पास पांच हजार रुपये हैं. सबके पास होते हैं. यार उसको भी पांच हजार रुपये दे दो. अच्छे कपड़े सिलवा लेगा. ढाई लाख रुपये उनकी सैलरी है अच्छे कपड़े तो सिलवा लें. हालांकि, टीवी एंकर उनसे कहता है कि सीएम होने के लिए अच्छे कपड़े होना जरूरी नहीं होता है.