ETV Bharat / bharat

अमृतसर पहुंचे केजरीवाल ने की सिद्धू की तारीफ, बताया जनता का हितैषी - amritsar arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोजगार घूम रहे हैं. पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे जिससे अध्यापकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सके. केजरीवाल ने सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी ने उन्हें दबाने की कोशिश की है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:50 PM IST

अमृतसर : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलावर को चुनावी राज्य पंजाब के अमृतसर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बड़े-बड़े चुनावी वादे किए.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू जनता के मुद्दे उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें काम नहीं करने दिया अब चन्नी नहीं करने दे रहे हैं.

केजरीवाल ने पंजाब की दो दिन की यात्रा के दौरान यह दावा भी किया कि कांग्रेस के करीब 25 विधायक और राज्य के दो-तिहाई सांसद उनकी पार्टी से संपर्क में हैं और उसमें शामिल होना चाह रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा, 'हम दूसरे दलों के कचरे को नहीं लेते.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं सिद्धू के साहस के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं.' उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया था कि जनता को पांच रुपये प्रति घन फुट पर रेत बेची जा रही है तो सिद्धू ने उनकी बात को 'सुधारा' था.

केजरीवाल ने कहा, 'सिद्धू ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अब भी 20 रुपये प्रति घन फुट पर बेची जा रही है.' उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें अमरिंदर सिंह ने दबाया और अब चन्नी उन्हें दबा रहे हैं.

उन्होंने कहा 'कांग्रेस के भी कई लोग हमारे संपर्क में है, लेकिन हमे उनका कचरा लेने की जरूरत नहीं है. अगर हम उनका कचरा लेना शुरू कर दें तो आज शाम तक 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, लेकिन हमे इस प्रतियोगिता में शामिल होने की जरूरत नहीं है.'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में शिक्षकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पंजाब में अच्छा माहौल बनाया जाएगा जिससे खुद टीचर पंजाब के स्कूलों का विकास करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोजगार घूम रहे हैं. पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे जिससे अध्यापकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सके.

उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें.

यह भी पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे अशोक तंवर, कीर्ति आजाद और पवन वर्मा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है, पर हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते. कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं.

अमृतसर : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलावर को चुनावी राज्य पंजाब के अमृतसर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बड़े-बड़े चुनावी वादे किए.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू जनता के मुद्दे उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें काम नहीं करने दिया अब चन्नी नहीं करने दे रहे हैं.

केजरीवाल ने पंजाब की दो दिन की यात्रा के दौरान यह दावा भी किया कि कांग्रेस के करीब 25 विधायक और राज्य के दो-तिहाई सांसद उनकी पार्टी से संपर्क में हैं और उसमें शामिल होना चाह रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा, 'हम दूसरे दलों के कचरे को नहीं लेते.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं सिद्धू के साहस के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं.' उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया था कि जनता को पांच रुपये प्रति घन फुट पर रेत बेची जा रही है तो सिद्धू ने उनकी बात को 'सुधारा' था.

केजरीवाल ने कहा, 'सिद्धू ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अब भी 20 रुपये प्रति घन फुट पर बेची जा रही है.' उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें अमरिंदर सिंह ने दबाया और अब चन्नी उन्हें दबा रहे हैं.

उन्होंने कहा 'कांग्रेस के भी कई लोग हमारे संपर्क में है, लेकिन हमे उनका कचरा लेने की जरूरत नहीं है. अगर हम उनका कचरा लेना शुरू कर दें तो आज शाम तक 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, लेकिन हमे इस प्रतियोगिता में शामिल होने की जरूरत नहीं है.'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में शिक्षकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पंजाब में अच्छा माहौल बनाया जाएगा जिससे खुद टीचर पंजाब के स्कूलों का विकास करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोजगार घूम रहे हैं. पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे जिससे अध्यापकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सके.

उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें.

यह भी पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे अशोक तंवर, कीर्ति आजाद और पवन वर्मा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है, पर हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते. कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं.

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.