नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिख विरोधी दंगों के आरोपी रहे जगदीश टाइटलर को लेकर दिल्ली कांग्रेस पर निशाना साधा. दरअसल कांग्रेस की ओर से जारी हुई कार्यसमिति की सूची में जगदीश टाइटलर का नाम भी शामिल किया गया है.
आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से आज दिल्ली कांग्रेस के द्वारा जगदीश टाइटलर को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वह बेहद शर्मनाक और दुखद है. जगदीश टाइटलर एक ऐसा व्यक्ति है जो कि 1984 में हुए सिख दंगों का प्रमुख गुनहगार है और उसके ऊपर सिख भाइयों की हत्या करने का गंभीर आरोप भी हैं.
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी द्वारा लिए गए इस निर्णय का विरोध करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सिख भाइयों के साथ पहले भी खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी. दिल्ली कांग्रेस के द्वारा जो यह फैसला लिया गया है, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
आपको बता दें कि टाइटलर को कांग्रेस में जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया था. सिरसा ने कहा कि जगदीश टाइटलर 1984 के दंगे का मुख्य आरोपी है. कांग्रेस उसे हमेशा से बचाते रही है.
पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट 18 नवंबर को पीएम केयर्स फंड से संबंधित याचिका पर सुनवाई करेगा
अपने राज में उन्होंने जगदीश टाइटलर को CBI से क्लीन चिट दिलवाई थी. सिरसा ने कहा कि उन्होंने कमेटी अध्यक्ष रहते हुए कोर्ट से उस क्लीन चिट को खारिज करवाया और अब 17 नवंबर को CBI इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने जा रही है.