नई दिल्ली : सत्येंद्र जैन मामले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कई जगह छापेमारी की, जहां सत्येंद्र जैन के करीबियों के घर से तीन करोड़ की नकदी और 1.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने मोर्चा खोलते हुए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है और सत्येंद्र जैन को दिए गए ईमानदारी के सर्टिफिकेट को झूठा बताया है. साथ ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हवाला कारोबार के जरिए बड़े स्तर पर जो भ्रष्टाचार सतेंद्र जैन ने किया है उसके तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कार्यालय से जुड़ते हैं. ईडी मुख्यमंत्री कार्यालय की भी जांच कर सबूत खंगाले.
देश की राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी ईडी द्वारा किए जाने के बाद से ही सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच बीते दिन देर रात तकरीबन दो बजे तक सत्येंद्र जैन के घर पर भी ईडी की छापेमारी होती रही. वहीं आज भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के द्वारा सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले को लेकर जांच की प्रक्रिया न सिर्फ तेज कर दी गई है, बल्कि अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. इस बीच आज ईडी के द्वारा इस पूरी कार्रवाई के तहत की गई छापेमारी के दौरान सत्येंद्र जैन के करीबी अधिकारियों के घर से तीन करोड़ रुपए की नकदी के साथ 1.8 किलो सोने को भी छापेमारी के दौरान जब्त किया गया है.
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. इस बीच आज ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने वीडियो बाइट जारी करके कहा है कि जिस तरह से आज ईडी द्वारा सत्येंद्र जैन के खास लोगों के घर पर की गई छापेमारी के बाद बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया गया है. बीजेपी शुरू से कहती आ रही है कि सत्येंद्र जैन का हवाला कारोबारियों से सीधा संबंध है जो सच है. जिस तरह से पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके सत्येंद्र जैन को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया था वह यह दर्शाता है कि दाल में कुछ काला नहीं है पूरी की पूरी दाल ही काली है. जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को दिया है वह झूठा है. हरीश खुराना ने कहा कि सत्येंद्र जैन द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सीधे तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ते हैं.
इस मामले में भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया कि छापे में मिला करोड़ों का माल, इस भ्रष्टाचार की जड़ है दिल्ली का लाल. उन्होंने #MostHonestMostFashionable हैशटैग भी चलाया.
सतेंद्र जैन मामले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई में आज ई डी के द्वारा तीन करोड़ की नकदी और लगभग 2 किलो गोल्ड जप्त किया गया है. इसी के ऊपर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वीडियो बाइट जारी करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा है, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से गंभीर सवाल पूछते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बताएं कि इंफोर्समेंट डायरक्टरेट के द्वारा छापामारी करके जो नकदी और सोना जब्त किया गया है, उसमें मुख्यमंत्री का कितना हिस्सा था. अरविंद केजरीवाल कितनी हिस्सेदारी सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार में है.आदेश गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष