नई दिल्ली: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को अस्पताल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. हरीश काजला के निलंबन के खिलाफ अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 22 अप्रैल को मुख्य ऑपरेशन थियेटर की सेवा बाधित होने के मामले पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन ने सोमवार रात नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. मुख्य ऑपरेशन थियेटर बंद होने की वजह से कम से कम 50 नियोजित सर्जरी रद्द कर दी गई थी.
नर्स यूनियन ने काजला के निलंबन को रद्द करने और यूनियन के सदस्यों के खिलाफ सभी प्रकार की जवाबी कार्रवाई को रोकने की मांग की जा रही है. नर्स यूनियन ने काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है. दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को लिखे पत्र में नर्स यूनियन ने कहा, एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को बिना उचित कारण बताए निलंबित करने के आपके एकतरफा फैसले के जवाब में, यूनियन ने एक आपातकालीन कार्यकारी बैठक बुलाई है और तत्काल मांग करते हुए सुबह 8 बजे (26 अप्रैल) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हमारी मांग है कि हरीश कुमार काजला के निलंबन को रद्द कर दिया जाए. साथ ही यूनियन के अधिकारियों और मुख्य ओटी के यूनियन सदस्यों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न की जाए.'
एक बयान में, यूनियन ने कहा, इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात कहने और राय रखने के लिए हमें न तो बुलाया गया और न ही हमसे संपर्क किया गया. जिसके कारण हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए. वहीं, मामले को लेकर एम्स के आरडीए (रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन) ने कहा कि काजला का निलंबन उनके दुर्व्यवहार और एक रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने को लेकर की गई कार्रवाई है. जो कोई भी इस मामले को राजनीतिक लाभ के लिए मोड़ रहा है, ध्यान रखें कि आरडीए, एम्स हमेशा अपने स्टाफ के स्वाभिमान के लिए लड़ता आया है.
यह भी पढ़ें- AIIMS नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष को एम्स प्रशासन ने धमकी देने के मामले में किया सस्पेंड
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने सोमवार को नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को 22 अप्रैल को OT सेवाओं को कथित रूप से बाधित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. निलंबन आदेश में कहा गया है, 'एम्स नई दिल्ली के नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जाता है. इस आदेश के लागू रहने की अवधि के दौरान काजला को मुख्यालय नई दिल्ली में होना चाहिए और (वह) मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएंगे.'