नई दिल्ली : भारत की बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो का आयोजन अगले साल 11-13 मार्च के बीच गुजरात के गांधीनगर में होगा. इस प्रदर्शनी का मुख्य बिंदु यह दर्शाना होगा कि देश सैन्य साजोसामान के उत्पादन का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है.
डिफेंस एक्सपो की 12वीं प्रदर्शनी में दुनिया की बड़ी और घरेल कंपनियों के अपने आधुनिक हथियारों के साथ आने की संभावना है. डिफेंस एक्सपो की 11वीं प्रदर्शनी का आयोजन पिछले साल लखनऊ में हुआ था. अधिकारियों के अनुसार आगामी डिफेंस एक्सपो का विषय होगा भारत- रक्षा उत्पादन क्षेत्र का उभरता केंद्र है.
(पीटीआई-भाषा)