ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, रक्षा क्षेत्र में बहुत तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा भारत

अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश प्रदेश की जनता के साथ-साथ भारतीय सेना को नववर्ष की बधाई दी है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:19 PM IST

चंदौली: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल होने चंदौली पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद रहे. सेना के हेलीकॉप्टर से चकिया पहुंचे राजनाथ सिंह ने सबसे पहले अपनी भाभी नयनतारा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद परिजनों और ग्राम वासियों से मिले. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने देश प्रदेश की जनता के साथ-साथ भारतीय सेना को नववर्ष की बधाई दी. कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत बहुत तेजी आत्मनिर्भर बन रहा है.

चंदौली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की सेना ने जिस तरीके के शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए. उतनी कम है. भारतीय सेना को नववर्ष की बधाई. वह बोले, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बढ़िया काम कर रही है. उन्हें भी नववर्ष की बधाई. इसके अलावा पीएम मोदी ने जिस तरह से केंद्र में सरकार चलाई है. इससे तेजी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. 2014 में देश टॉप 10 इकोनॉमी में आता था. आज टॉप 5 में पहुंच गया है. दुनिया के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 2027 में टॉप 3 इकोनॉमी बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि देश इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा तो 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर खड़ा हो जाएगा.

रक्षा क्षेत्र में भारत बहुत तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है. रक्षा बजट का 68 फीसदी की खरीदारी अब आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर किए जाने की फैसला किया गया है. भारतीयों के हाथ से बने एविएशन, फायर, आर्म को अब सिर्फ भारत ही नहीं खरीदेगा बल्कि विदेशों में भी भारतीय असलहे और एविएशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं, जो पूरी तरह से कंट्री मेड होगा.

कोविड के आगामी खतरे को देखते हुए सरकार की तैयारियों को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि देश कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के पेंडमिक को खत्म करने के लिए दूरगामी और त्वरित फैसले लिए है, उसका परिणाम है कि आज वैश्विक स्तर पर तमाम संगठन भारत की तरफ से उठाए गए कदम की सराहना कर रहे है.

ये भी पढ़ेंः हाईवे के बीच पड़ रहे प्राचीन हनुमान मंदिर को जैक की मदद से खिसकाया

चंदौली: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल होने चंदौली पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद रहे. सेना के हेलीकॉप्टर से चकिया पहुंचे राजनाथ सिंह ने सबसे पहले अपनी भाभी नयनतारा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद परिजनों और ग्राम वासियों से मिले. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने देश प्रदेश की जनता के साथ-साथ भारतीय सेना को नववर्ष की बधाई दी. कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत बहुत तेजी आत्मनिर्भर बन रहा है.

चंदौली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की सेना ने जिस तरीके के शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए. उतनी कम है. भारतीय सेना को नववर्ष की बधाई. वह बोले, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बढ़िया काम कर रही है. उन्हें भी नववर्ष की बधाई. इसके अलावा पीएम मोदी ने जिस तरह से केंद्र में सरकार चलाई है. इससे तेजी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. 2014 में देश टॉप 10 इकोनॉमी में आता था. आज टॉप 5 में पहुंच गया है. दुनिया के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 2027 में टॉप 3 इकोनॉमी बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि देश इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा तो 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर खड़ा हो जाएगा.

रक्षा क्षेत्र में भारत बहुत तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है. रक्षा बजट का 68 फीसदी की खरीदारी अब आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर किए जाने की फैसला किया गया है. भारतीयों के हाथ से बने एविएशन, फायर, आर्म को अब सिर्फ भारत ही नहीं खरीदेगा बल्कि विदेशों में भी भारतीय असलहे और एविएशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं, जो पूरी तरह से कंट्री मेड होगा.

कोविड के आगामी खतरे को देखते हुए सरकार की तैयारियों को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि देश कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के पेंडमिक को खत्म करने के लिए दूरगामी और त्वरित फैसले लिए है, उसका परिणाम है कि आज वैश्विक स्तर पर तमाम संगठन भारत की तरफ से उठाए गए कदम की सराहना कर रहे है.

ये भी पढ़ेंः हाईवे के बीच पड़ रहे प्राचीन हनुमान मंदिर को जैक की मदद से खिसकाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.