नई दिल्ली : भारत डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों के प्रणोदन (propulsion for anti-tank guided missiles) के लिए 400 करोड़ रुपये की पहली परियोजना झांसी में आ रही है. उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के झांसी में 19 नवंबर को शिलान्यास करेंगे.
रक्षा सचिव अजय कुमार ने बताया है कि 19 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झांसी में भारतीय वायु सेना प्रमुख को एचएएल निर्मित हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर आधिकारिक तौर पर सौंपा जाएगा.
उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट सौंपेंगे, जिसे आईएनएस विक्रांत सहित अपने आधुनिक युद्धपोतों पर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें - शिमला में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ