नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) के विस्तार पर मंथन तेजी से जारी है. इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) की मंत्रिमंडल के विस्तार (Expansion of Cabinet) पर पहली प्रतिक्रिया आई है.
आज यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती (Syama Prasad Mukherjee's birth anniversary) के मौके पर उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार से संबंधी सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के लिए कोरोना राहत सामग्री (corona relief material) की गाड़ी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी मौजूद थे.
इस दौरान एक पत्रकार के सवाल पर कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में क्या जल्द विस्तार होने वाला है, उन्होंने कहा कि वह अभी इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं.
पढे़ं : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि रक्षामंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिए कोरोना राहत सामग्री की गाड़ी को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कहा कि अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में एक ऑक्सीजन बैंक बनाने का फैसला किया है. एक राजनीतिक कार्यकर्ता होते हुए उन्होंने जिस तरह से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्री ने आज हिमाचल प्रदेश के लिए आज जो 900 से ज्यादा कंसंट्रेटर्स को रवाना किया है, ये मेरा एक प्रयास था कि मैं प्रदेश की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 700 बेड की क्षमता बनवाउं. हम अब तक 1400 बेड की क्षमता बना चुके हैं.