पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) उत्तराखंड के सीमावर्ती पिथौरागढ़ जिले के झुलाखेत गांव में शहीद सम्मान यात्रा (Jhualkhet Shaheed Samman Yatra) में हिस्सा लेंगे.
शनिवार को राजनाथ सिंह के उत्तराखंड दौरे (rajnath singh uttarakhand visit) को लेकर पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि सिंह के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और अल्मोडा के सांसद अजय टम्टा भी होंगे.
चौहान ने बताया कि झुलाखेत में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रक्षा मंत्री शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे.
शहीद सम्मान यात्रा पिथौरागढ़ (Jhualkhet Shaheed Samman Yatra) जिले के 232 युद्ध शहीदों के घरों के आंगन की पवित्र मिट्टी लेकर देहरादून जाएगी.
यह भी पढ़ें- सेना को अत्याधुनिक उपकरण देकर बोले PM मोदी-क्रांतिकारियों की झांकी है झांसी
यात्रा की शुरूआत भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चमोली जिले के सैन्य बाहुल्य सवाड गांव से 15 नवंबर को की थी. प्रदेश भर के शहीदों के घरों की मिट्टी का इस्तेमाल देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम के निर्माण में किया जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)