सोनीपत: लाल किला हिंसा का आरोपी तथा पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर की पहचान नूंह निवासी कासिम के रूप में हुई है. पुलिस कासिम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि लालकिला हिंसा के आरोपी पंजाबी गायक और एक्टर दीप सिद्धू की 15 फरवरी को केएमपी खरखौदा टोल पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट रिक्रिएट करेगी. जिस ट्रक से एक्टर का वाहन टकराया उसके मालिक व अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. दीप सिद्धू की कार से शराब की बोतल भी मिली है, जो कि खाली है. दीप सिद्धू के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, उसी से पता चलेगा कि उसने शराब पी थी या नहीं. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा.
सिद्धू की महिला मित्र से पूछताछ
एसपी ने कहा कि दीप सिद्धू की साथी रीना से पूछताछ की जा रही है. रीना 13 फरवरी को अमेरिका से आई है. उसके पास अमेरिका की नागरिकता है. शुरुआती जांच में उसने भी इसे हादसा बताया है. ये लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला लग रहा है. हम हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू अपनी महिला दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. अचानक उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रक में जा भिड़ी. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया. अभिनेता की दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें-लालकिला हिंसा के आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत
गौरतलब है कि 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू ने लाल किले पर निशान साहिब (सिख समुदाय का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे पीले-रंग का झंडा फहराया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त दीप सिद्धू का पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह एक क्रांति है. अगर वो मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझते हैं, तो यह क्रांति इस देश और दक्षिण एशिया की भू-राजनीति को परिभाषित करेगी.