कांठी : तृणमूल कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होकर बिल्कुल सही किया और जनता ने इसे मंजूर किया है.
अधिकारी ने अपने गढ़ कांठी में विशाल रोड शो करते हुए घोषणा की कि वह आठ जनवरी को नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करेंगे. इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी ऐसा ही कार्यक्रम है.
उन्होंने कहा, 'रोड शो दर्शाता है कि मैंने सही फैसला लिया और इसे जनता की मंजूरी मिली है.'
रोड शो के दौरान मेचेड़ा बाइपास से सेंट्रल बस स्टैंड तक पांच किलोमीटर का सफर तय करने में लगभग तीन घंटे लग गए. रोड शो दोपहर ढाई बजे शुरू होकर और शाम साढ़े पांच बजे खत्म हुआ. इस दौरान हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए.
पढ़ें - प. बंगाल : क्या शुभेंदु का पार्टी छोड़ना तृणमूल के अंत की शुरुआत होगी ?
अधिकारी ने भाजपा नेता के तौर पर अपने गढ़ में पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'सात जनवरी को आपका (ममता) नंदीग्राम आने पर स्वागत किया जाएगा और आप वहां, जो बात कहेंगी, उसका जवाब अगले दिन दूंगा.'