ETV Bharat / bharat

Odisha Balasore Train Accident : बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हुई - एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक

इसी महीने दो जून को ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 1000 से अधिक लोग घायल हो गये थे. शनिवार को इसी हादसे के शिकार एक और पीड़ित की मौत हो गई थी. वहीं, रविवार को एक और मरीज की मौत के बाद अब मौतों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है. पढ़े पूरी खबर...

Dr Sudhanshu Shekhar Mishra, Superintendent at SCB Medical College and Hospital in Cuttack
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अधीक्षक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्रा
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jun 18, 2023, 5:47 PM IST

कटक : ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 292 तक पहुंच गई है. संबंधित अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ट्रेन हादसे में घायल कोलकाता के एक युवक का कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेंट्रल आईसीयू में इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 292 हो गई है. मृतक की पहचान पलटू नस्कर (26) के रूप में हुई है. कटक के अस्पताल में अब तक हादसे के शिकार चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 जून को बालासोर में हुए हादसे में 288 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

बता दें कि शनिवार को कटक अस्पताल में 35 साल के एक युवक की दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई. हादसे का शिकार ये युवक सेंट्रल आईसीयू में इलाजरत था. एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अधिक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा ने मीडिया में इसकी पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण 35 वर्षीय दुर्घटना पीड़ित शोएब मंसूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि दो जून शुक्रवार को एक ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना हुई थी.

इस दुर्घटना में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी. हादसे के 24 घंटे के अंदर ही प्रशासन ने 288 लोगों के मौत की पुष्टी कर दी थी. जिले में एक दुखद रेल दुर्घटना के दो सप्ताह बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 जून को एक बार फिर ओडिशा के बालासोर का दौरा करने वाले हैं. यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हो रही है, जिस दौरान भाजपा नेता पूरे देश में योग गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री रेल दुर्घटना के कठिन समय के दौरान लोगों के बचाव में आए डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें धन्यवाद देंगे. रेल अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकों के अलावा, केंद्रीय मंत्री रेल दुर्घटना के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पीड़ितों को बचाने और सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करेंगे. वह क्षेत्र के लोक प्रशासन विभाग से भी मिलेंगे. उदारतापूर्वक सहायता प्रदान करने वाले स्थानीय व्यक्तियों से भी बातचीत करेंगे.

(इनपुट-एजेंसी)

कटक : ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 292 तक पहुंच गई है. संबंधित अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ट्रेन हादसे में घायल कोलकाता के एक युवक का कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेंट्रल आईसीयू में इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 292 हो गई है. मृतक की पहचान पलटू नस्कर (26) के रूप में हुई है. कटक के अस्पताल में अब तक हादसे के शिकार चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 जून को बालासोर में हुए हादसे में 288 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

बता दें कि शनिवार को कटक अस्पताल में 35 साल के एक युवक की दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई. हादसे का शिकार ये युवक सेंट्रल आईसीयू में इलाजरत था. एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अधिक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा ने मीडिया में इसकी पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण 35 वर्षीय दुर्घटना पीड़ित शोएब मंसूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि दो जून शुक्रवार को एक ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना हुई थी.

इस दुर्घटना में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी. हादसे के 24 घंटे के अंदर ही प्रशासन ने 288 लोगों के मौत की पुष्टी कर दी थी. जिले में एक दुखद रेल दुर्घटना के दो सप्ताह बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 जून को एक बार फिर ओडिशा के बालासोर का दौरा करने वाले हैं. यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हो रही है, जिस दौरान भाजपा नेता पूरे देश में योग गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री रेल दुर्घटना के कठिन समय के दौरान लोगों के बचाव में आए डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें धन्यवाद देंगे. रेल अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकों के अलावा, केंद्रीय मंत्री रेल दुर्घटना के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पीड़ितों को बचाने और सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करेंगे. वह क्षेत्र के लोक प्रशासन विभाग से भी मिलेंगे. उदारतापूर्वक सहायता प्रदान करने वाले स्थानीय व्यक्तियों से भी बातचीत करेंगे.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jun 18, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.