ETV Bharat / bharat

Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 37, दो अधिकारी और 9 चौकीदार सस्पेंड - बिहार न्यूज

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन ने 26 मौत की पुष्टि की है. वहीं, 15 लोग अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उधर, इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अधिकारी और 9 चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 6:54 PM IST

मोतिहारीः बिहार में मोतिहारी जहरीली शराब कांड में पुलिस ने 22 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. एक प्रेस नोट जारी करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 6 लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. कुल 15 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज रहा हैं. इस कांड में 70 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 2 अधिकारी और 9 चौकीदारों को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा पहुंचा 28, SP ने 2 अधिकारी और 4 चौकीदार को किया निलंबित

कई मतृकों का बिना पोस्टमॉर्टम के अंतिम संस्कारः दरअसल प्रशासन ने इस घटना में पहले 6 लोगों के ही मरने की पुष्टि की थी लेकिन बीते शुक्रवार से जहरीली शराब पीने से मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह 22 तक पहुंच गया. वहीं प्रशासन के डर से लोगों ने कई मतृकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. हालांकि इस घटना की जांच के लिए पटना से तीन सदस्यीय जांच टीम मोतिहारी गई है. टीम में सीआइडी, उत्पाद व मद्य निषेध और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के तीन लोग शामिल हैं. मामले की जांच के बाद ये टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने की 26 लोगों के मौत की पुष्टि: स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि गंभीर हालत में कई लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है. बीते गुरुवार की रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र से लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो शनिवार सुबह तक जारी रहा और मृतकों की संख्या 37 पर पहुंच गई. सबसे पहले हरसिद्धि के मठ लोहियार में चार घंटे के अंतराल पर बाप-बेटे की मौत हुई थी. प्रशासन ने 26 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मृतकों के नाम : रामेश्वर राम (35 वर्ष), ध्रुप पासवान (48 वर्ष), अशोक पासवान (44 वर्ष), छोटू कुमार (19 वर्ष), जोखू सिंह (50 वर्ष), अभिषेक यादव (22 वर्ष), ध्रुव यादव (23 वर्ष), मैनेजर सहनी (32 वर्ष), लक्ष्मण मांझी (33 वर्ष), नरेश पासवान (24 वर्ष), मनोहर यादव, गुड्डू सहनी, रुमन राय, भूटा पासवान, गुलटेन मियां, गुंजन कुमार, नरेश पासवान

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतक : सोना लाल पटेल, परमेंद्र दास, नवल दास, हीरालाल मांझी, अजय सिंह कुशवाहा, मुन्ना पटेल, वीरेंद्र मांझी

पहाड़पुर थाना के मृतक : टुनटुन सिंह, भुटन मांझी, बिट्टू राम, भोला प्रसाद, रमेश महतो

सुगौली थाना क्षेत्र के मृतक : सुदीश राम, इन्द्रशन महतो, चुलाही पासवान, गोविंद ठाकुर, गणेश राम, सुनील पासवान, चुल्हाई पासवान, बुनियाद पासवान

Last Updated : Apr 17, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.