तिरुवनंतपुरम (केरल) : ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता और रेडियो जॉकी अनन्या कुमारी एलेक्स मंगलवार को कोच्चि स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं. इससे पहले अनन्या ने आरोप लगाया था कि सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी के बाद वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं.
अनन्या ने कहा था कि सर्जरी के एक साल बाद भी वह काम नहीं कर पा रही थीं और शारीरिक समस्याओं का सामना कर रही थी. उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह न्याय चाहती हैं क्योंकि यह चिकित्सकीय लापरवाही का मामला है. अनन्या ने इस मुद्दे पर ट्रांसजेंडर संगठन में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
मंत्री ने यह भी कहा कि सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी से संबंधित मुद्दों का अध्ययन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा. अनन्या केरल की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी थीं. उन्होंने वेंगारा निर्वाचन क्षेत्र में पीके कुन्हालीकुट्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था.
यह भी पढ़ें-DA Hike : फैसले का क्रियान्वयन एक जुलाई से, वित्त मंत्रालय का आदेश जारी
उन्होंने डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन आवेदन किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी ही पार्टी के सदस्यों पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाने के बाद चुनावी मैदान से नाम वापस ले लिया.