सांगली (महाराष्ट्र): बिलूर तालुका में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब इलाके की एक झील में एक महिला के साथ तीन छोटी बच्चियों का शव मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने महिला समेत तीनों बच्चियों को शवों को (Woman and 3 girls die due to drowning) कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जाट तालुका के बिलूर इलाके का है. मृतक महिला की पहचान सुनीता तुकाराम माली (27 वर्ष) के तौर पर हुई है, जबकि उसकी बेटियों की पहचान अमृता तुकाराम माली (13 वर्ष), अंकिता तुकाराम माली (10 वर्ष) और ऐश्वर्या तुकाराम माली (7 वर्ष) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार रात 1 बजे सामने आई.
पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तुकाराम चंद्रकांत माली गांव से ढाई किलोमीटर दूर सुतार फाटा के पास रहता है. घर के पास उनका एक खेत है और पास में ही लिंगनूर झील है. उसकी पत्नी सुनीता और तीन बेटियां रविवार सुबह से लापता थीं. दिन भर तलाश करने के बाद भी चारों में से कोई नहीं मिला.
पढ़ें: राजस्थान : अपनी मौत का दिन तय कर समाधि पर बैठी बुजुर्ग महिला, जानिए पूरा मामला
इसके बाद उन्होंने जाट पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस, ग्रामीणों और रिश्तेदारों की तलाशी के बाद चारों के शव झील में तैरते मिले. सोमवार रात एक बजे चारों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस द्वारा पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. बिलूर इलाके में हुई इस घटना को लेकर काफी चर्चा हो रही है और साथ ही पुलिस आगे की जांच कर रही है.