बरनाला: युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में पंजाब के युवक की मौत (Punjab youth dies) हो चुकी है. मृतक चंदन जिन्दल 4 वर्षों से युक्रेन के विनीसिया स्टेट में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. जहां बीते 2 फरवरी को चंदन जिन्दल (Chandan Jindal) गंभीर बीमार हो गया और उसके दिमाग में खून के थक्के बन गए. इस वजह से उसको आईसीयू में दाखिल करवाना पड़ा था.
भारत में रहते समय परिवार ने चंदन (Chandan Jindal) का आपरेशन भी कराया था. जिसके बाद चंदन की देखभाल के लिए 7 फरवरी को उसका पिता शिश्न कुमार और ताया कृष्ण कुमार यूक्रेन गए थे. जब रूस और युक्रेन की लड़ाई शुरू हुई तो एक दिन पहले ही चंदन के ताया कृष्ण कुमार यूक्रेन से बरनाला पहुंच गए थे. बुधवार को फोन से चंदन की इलाज दौरान मौत का संदेश मिला. जिसके बाद मृतक नौजवान के घर मातम छा गया. पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन-रूस युद्ध : भारतीयों को तुरंत खारकीव छोड़ने की सलाह
यह भी पढ़ें- नवीन का शव पहुंचने को लेकर अनिश्चितता, जानें क्या हैं अंतरराष्ट्रीय कानून
मृतक का परिवार भारत सरकार से उनके बच्चे चंदन के शव को वापस भारत लाने की मांग कर रहा है. यूक्रेन से लौटे मृतक के ताया कृष्ण कुमार ने बताया कि वह रोमानिया बार्डर द्वारा बहुत मुश्किल से भारत लौटे हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास की तरफ से कोई मदद नहीं दी जा रही है. जबकि रोमानिया से भारत लाने में भारत सरकार ने मदद की है.