भोपाल : मध्य प्रदेश के बैरसिया में बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गोशाला गायों को शवों से भरी मिली है. गोशाला के कुएं में कुछ गायों के शव मिले हैं, तो कुछ गायों के कंकाल मैदान में पड़े हुए हैं. घटना से हड़कंप के बाद भोपाल कलेक्टर के आदेश पर गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैरसिया में निजी गौशाला में गायों की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि मैंने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश सरकार अब इस गौशाला का संचालन अपने हाथों में लेकर गायों की समुचित देखभाल करेगी."
निर्मला शांडिल्य के खिलाफ FIR दर्ज
इससे पहले रविवार को बैरसिया में बसई स्थित गोसेवा भारती गोशाला में तमाम गायों के शव मिलने से नगर में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला. इस दौरान गोशाला संचालक निर्मला शांडिल्य के खिलाफ लापरवाही बरतने की FIR दर्ज की गई. क्षेत्र के लोगों ने संचालक निर्मला पर गायों की तस्करी और गायों को भूखा रख मारकर उनके चमड़े और हड्डियों को बेचने के भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
-
बैरसिया में निजी गौशाला में गायों की मौत का मामला दुखद है। मैंने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश सरकार अब इस गौशाला का संचालन अपने हाथों में लेकर गायों की समुचित देखभाल करेगी। pic.twitter.com/wUMvVtn4OS
">बैरसिया में निजी गौशाला में गायों की मौत का मामला दुखद है। मैंने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 31, 2022
प्रदेश सरकार अब इस गौशाला का संचालन अपने हाथों में लेकर गायों की समुचित देखभाल करेगी। pic.twitter.com/wUMvVtn4OSबैरसिया में निजी गौशाला में गायों की मौत का मामला दुखद है। मैंने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 31, 2022
प्रदेश सरकार अब इस गौशाला का संचालन अपने हाथों में लेकर गायों की समुचित देखभाल करेगी। pic.twitter.com/wUMvVtn4OS
पांच सदस्यीय टीम का हुआ गठन
कलेक्टर ने कहा कि हमने पांच सदस्यीय टीम गठित की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि गोशाला संचालक के खिलाफ कोई शिकायत की जाती है, तो उल्टा ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया जाता है. ऐसे में पुलिस को हिदायत दे दी गई है. इस तरह का यदि कोई प्रकरण दर्ज हुआ है, तो उसकी तत्काल जांच करें. कलेक्ट्रेट लवानिया ने बताया कि अभी मृत गायों की संख्या की गिनती नहीं हो पाई है.
कहा कि प्रथम दृष्टया 50 से 60 गायों की मृत्यु हुई है. जिन गायों की मृत्यु हुई थी, उनका विधिवत क्रियाकर्म न करना अमानवियता है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कोई गैर हिंदू होता तो उस पर NAS लग गया होता. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके.