सूरत : अमरोली इलाके में रहने वाले एक शख्स ने बेटे को लाइट बंद करने पर डांटा तो उसने उन पर हमला कर दिया. पत्थर और डंडा से हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है (Son killed Father).
सूरत शहर में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले सवाई परिवार का मूकबधिर बेटा शंकर घर की लाइट बंद कर रहा था. इस पर उसके पिता गणेश सवाई भड़क गए. पिता का ऐसा व्यवहार देख बेटे को भी गुस्सा आ गया. उसने अपने पिता पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. पिता के सिर पर भी वार किया. इससे उनकी मौत हो गई. अमरोली पुलिस ने बताया कि हरिदर्शन सोसाइटी निवासी गणेश सवाई एक फैक्ट्री में काम करता था. उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक हीरा कटिंग का काम करता है. आरोपी का नाम शंकर है.
दूसरा बेटा घर पहुंचा तो मृत पड़े थे पिता : शंकर ने जिस दौरान पिता पर हमला किया, मृतक का बड़ा बेटा काम पर गया था. वह घर लौटा तो पिता के मृत पाया.
इस पूरे मामले में एसीपी आरपी झाला ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अमरोली पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पहुंचने पर पता चला कि मृतक और उसके बेटे के बीच रात में लाइट बंद करने को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी कहासुनी में बेटे को गुस्सा आ गया और उसने घर में पड़े पत्थर से पिता के सिर पर वार कर दिया. इससे गणेश सवाई की मौत हो गई. इस मामले में अमरोली थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी शंकर को हिरासत में ले लिया है.