ETV Bharat / bharat

मृत मान चुके परिजन, अचानक घर पहुंची महिला, सभी दंग रह गए - कृष्णा

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला के अस्पताल से गायब होने के बाद परिवार वालों ने उसे मृत समझ लिया था. जब महिला कोरोना को मात देकर ऑटो से घर लौटी तो सभी हैरान रह गए. पढ़ें पूरी खबर...

बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 9:15 PM IST

अमरावती : कोरोना महामारी के बीच आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. दरअसल, यहां कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला को परिवार वालों ने मृत समझ लिया था, लेकिन जब अचनाक महिला घर लौटी तो सभी आश्चर्यचकित हो गए.

दरअसल, जिले के जगय्यपेटा की रहने वाली जयम्मा नाम की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला बीते 12 मई को कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन दिन बाद 15 मई को महिला अस्पताल से लापता हो गई.

परिजनों ने महिला को काफी ढूंढा, जब नहीं मिली तो अस्पताल के मोर्चरी में तलाशी ली. गलती से एक दूसरी महिला के शव को जयम्मा समझ लिया और शव को जगय्यपेटा लाकर अंतिम संस्कार कर दिया.

ऑटो से घर लौटी महिला
लेकिन बुधवार को बुजुर्ग महिला अस्पताल से ऑटो लेकर घर लौटी, जयम्मा को देखकर परिजन और पड़ोसी सब दंग रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिसका महिला का उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया है वह अभी जिंदा है.

बता दें कि 10 दिन पहले जयम्मा के बेटे की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को ही मौत के बाद के क्रिया कर्म किए थे.

अमरावती : कोरोना महामारी के बीच आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. दरअसल, यहां कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला को परिवार वालों ने मृत समझ लिया था, लेकिन जब अचनाक महिला घर लौटी तो सभी आश्चर्यचकित हो गए.

दरअसल, जिले के जगय्यपेटा की रहने वाली जयम्मा नाम की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला बीते 12 मई को कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन दिन बाद 15 मई को महिला अस्पताल से लापता हो गई.

परिजनों ने महिला को काफी ढूंढा, जब नहीं मिली तो अस्पताल के मोर्चरी में तलाशी ली. गलती से एक दूसरी महिला के शव को जयम्मा समझ लिया और शव को जगय्यपेटा लाकर अंतिम संस्कार कर दिया.

ऑटो से घर लौटी महिला
लेकिन बुधवार को बुजुर्ग महिला अस्पताल से ऑटो लेकर घर लौटी, जयम्मा को देखकर परिजन और पड़ोसी सब दंग रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिसका महिला का उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया है वह अभी जिंदा है.

बता दें कि 10 दिन पहले जयम्मा के बेटे की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को ही मौत के बाद के क्रिया कर्म किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.