ETV Bharat / bharat

बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव - Four Youth Dead body Found In Supaul

सुपौल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. सीमावर्ती इलाके से चार युवकों शव बरामद हुआ है, जिसके बाद से गांव में कोहराम मच गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में चार युवक का शव बरामद
सुपौल में चार युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 4:39 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में चार युवक का शव बरामद (Four Youth Dead body Found from Supaul ) हुआ है. सीमावर्ती इलाके के बॉर्डर रोड पर पुलिस ने देर रात चारों युवकों के शव को बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद किया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बॉर्डर रोड और वीरपुर गोल चौक को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

पढ़ें-नवादा में युवक का शव बरामद, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

लोगों ने किया सड़क जाम: वीरपुर नगर पंचायत के चार युवक की लाश इंडो-नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद हुई है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने वीरपुर बाजार को बंद कर दिया है, साथ ही बॉर्डर रोड और वीरपुर गोल चौक को जाम कर दिया है. बंद की वजह से वीरपुर, नेपाल और अररिया जाने वाली सड़क पर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए हैं.


भाई ने लगाया हत्या का आरोप: देर रात स्थानीय लोगों की सूचना पर वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तुरंत शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. रविवार की सुबह मौत से आक्रोशित लोगों ने मृतक को अस्पताल ना लाने और परिजनों को सूचित नहीं करने से वीरपुर गोल चौक पर चारों ओर से बेरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया. मामले में स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं और मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की हत्या की गई है.

"मेरा भाई रोड में एक्सीडेंट कर गया या मर्डर कर दिया गाय. इसकी जानकारी नहीं दी गई. न ही हॉस्पिटल को दिखाया गया और न ही किसी के गार्जियन को खबर किया गया. रातो रात दारोगा, डीएसपी, एसडीओ मिलकर लापता कर दिया. घटना कल रात लगभग दस बजे की है. ये लोग चुपचाप पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. हमलोग चाहते हैं कि दारोगा और डीएसपी पर एफआईआर दर्ज हो. मेरा छोटा भाई था."- सचिन कुमार, मृतक के भाई

"हमलोग को जानकारी भी नहीं हुआ. मेरे बेटे का मोबाइल, गाड़ी थाना में है. जबतक हमलोगों को मालूम हुआ तबतक लाश को गायब कर दिया. प्रशासन हमलोगों को अभी तक लाश नहीं दिया है. हमको बेटा चाहिए नहीं तो पुलिस वाले पर केस दर्ज हो. आज मेरा बेटा मरा है. कल आपका मरेगा. इसका कौन देखभाल करेगा. सारे बिहार में लोग हमको पहचानता है."- देव बहादुर कार्की, मृतक के पिता

"नियमानुसार बिना परिजन के लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाता है. हम मांग करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए और साथ ही साथ हम डीएम और एसपी से रिक्वेस्ट करेंगे की वे आए और खुद से जांच करें. अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा तो गलत होगा. हमलोग इसका विरोध करते हैं."- सुशील वैश्य, समाजसेवी


पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस: आक्रोशित लोग अब वीरपुर थाना के पास भी प्रदर्शन करने लगे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ा है. वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया है. मृतकों की पहचान नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी 20 वर्षीय रवि कार्की, 22 वर्षीय रितिक कुमार, 21 वर्षीय रोहित थापा, वार्ड 13 निवासी 21 वर्षीय रोहित ठाकुर के रूप में की गई है.

पढ़ें-3 दिन पहले ट्रेन से गिरा था युवक, आज नदी किनारे मिला शव

सुपौल: बिहार के सुपौल में चार युवक का शव बरामद (Four Youth Dead body Found from Supaul ) हुआ है. सीमावर्ती इलाके के बॉर्डर रोड पर पुलिस ने देर रात चारों युवकों के शव को बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद किया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बॉर्डर रोड और वीरपुर गोल चौक को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

पढ़ें-नवादा में युवक का शव बरामद, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

लोगों ने किया सड़क जाम: वीरपुर नगर पंचायत के चार युवक की लाश इंडो-नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद हुई है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने वीरपुर बाजार को बंद कर दिया है, साथ ही बॉर्डर रोड और वीरपुर गोल चौक को जाम कर दिया है. बंद की वजह से वीरपुर, नेपाल और अररिया जाने वाली सड़क पर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए हैं.


भाई ने लगाया हत्या का आरोप: देर रात स्थानीय लोगों की सूचना पर वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तुरंत शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. रविवार की सुबह मौत से आक्रोशित लोगों ने मृतक को अस्पताल ना लाने और परिजनों को सूचित नहीं करने से वीरपुर गोल चौक पर चारों ओर से बेरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया. मामले में स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं और मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की हत्या की गई है.

"मेरा भाई रोड में एक्सीडेंट कर गया या मर्डर कर दिया गाय. इसकी जानकारी नहीं दी गई. न ही हॉस्पिटल को दिखाया गया और न ही किसी के गार्जियन को खबर किया गया. रातो रात दारोगा, डीएसपी, एसडीओ मिलकर लापता कर दिया. घटना कल रात लगभग दस बजे की है. ये लोग चुपचाप पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. हमलोग चाहते हैं कि दारोगा और डीएसपी पर एफआईआर दर्ज हो. मेरा छोटा भाई था."- सचिन कुमार, मृतक के भाई

"हमलोग को जानकारी भी नहीं हुआ. मेरे बेटे का मोबाइल, गाड़ी थाना में है. जबतक हमलोगों को मालूम हुआ तबतक लाश को गायब कर दिया. प्रशासन हमलोगों को अभी तक लाश नहीं दिया है. हमको बेटा चाहिए नहीं तो पुलिस वाले पर केस दर्ज हो. आज मेरा बेटा मरा है. कल आपका मरेगा. इसका कौन देखभाल करेगा. सारे बिहार में लोग हमको पहचानता है."- देव बहादुर कार्की, मृतक के पिता

"नियमानुसार बिना परिजन के लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाता है. हम मांग करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए और साथ ही साथ हम डीएम और एसपी से रिक्वेस्ट करेंगे की वे आए और खुद से जांच करें. अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा तो गलत होगा. हमलोग इसका विरोध करते हैं."- सुशील वैश्य, समाजसेवी


पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस: आक्रोशित लोग अब वीरपुर थाना के पास भी प्रदर्शन करने लगे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ा है. वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया है. मृतकों की पहचान नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी 20 वर्षीय रवि कार्की, 22 वर्षीय रितिक कुमार, 21 वर्षीय रोहित थापा, वार्ड 13 निवासी 21 वर्षीय रोहित ठाकुर के रूप में की गई है.

पढ़ें-3 दिन पहले ट्रेन से गिरा था युवक, आज नदी किनारे मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.