ETV Bharat / bharat

Ghaziabad: बिजनेसमैन की संदिग्ध हालात में मौत, कार में मिली बॉडी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके के वैशाली सेक्टर 6 में एक कार में एक बिजनेसमैन का शव मिला है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. बिजनेसमैन की पहचान हर्षवर्धन के तौर पर हुई है. वह गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते थे.

मौके पर जांच करती गाजियाबाद पुलिस.
मौके पर जांच करती गाजियाबाद पुलिस.
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 4:27 PM IST

वैशाली सेक्टर 6 में एक कार में एक बिजनेसमैन का शव मिला है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक 40 वर्षीय बिजनेसमैन का शव कार में बरामद हुआ है. बिजनेसमैन के मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने मामले में कई तरह की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेने के बाद गाड़ी की फॉरेंसिक जांच भी की गई. शव स्विफ्ट कार में बरामद हुई है.

मामला गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम इलाके के वैशाली सेक्टर 6 का है, जहां पर शुक्रवार को आरोग्य अस्पताल के सामने एक स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी. गाड़ी में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पुहंच गई. शव की पहचान हर्षवर्धन नाम के बिजनेसमैन के रूप में की गई. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि हर्षवर्धन, क्या बिजनेस करते थे? पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि हर्षवर्धन दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन दिल्ली के उनके एड्रेस पर पता लगाया गया तो पता चला कि वह वसुंधरा में रह रहे थे.

ये भी पढ़ेंः 16 साल से पुलिस की आंख में झोंक रहा था धूल, भगोड़ा पकड़ने वाली टीम ने पहुंचा दिया तिहाड़

मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि व्यापारी के साथ क्या हुआ. आरोग्य अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने चेक किए हैं. उनकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की जा रही है. मामले में पुलिस सबसे पहले सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही है, लेकिन इसके अलावा दूसरे पहलुओं को भी रूल आउट नहीं किया गया है. फॉरेंसिक टीम की फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. लेकिन पॉश इलाके में कार में लाश से कई सवाल भी खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi: कार पार्किंग को लेकर विवाद, बाप-बेटे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली सेक्टर 6 में एक कार में एक बिजनेसमैन का शव मिला है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक 40 वर्षीय बिजनेसमैन का शव कार में बरामद हुआ है. बिजनेसमैन के मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने मामले में कई तरह की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेने के बाद गाड़ी की फॉरेंसिक जांच भी की गई. शव स्विफ्ट कार में बरामद हुई है.

मामला गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम इलाके के वैशाली सेक्टर 6 का है, जहां पर शुक्रवार को आरोग्य अस्पताल के सामने एक स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी. गाड़ी में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पुहंच गई. शव की पहचान हर्षवर्धन नाम के बिजनेसमैन के रूप में की गई. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि हर्षवर्धन, क्या बिजनेस करते थे? पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि हर्षवर्धन दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन दिल्ली के उनके एड्रेस पर पता लगाया गया तो पता चला कि वह वसुंधरा में रह रहे थे.

ये भी पढ़ेंः 16 साल से पुलिस की आंख में झोंक रहा था धूल, भगोड़ा पकड़ने वाली टीम ने पहुंचा दिया तिहाड़

मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि व्यापारी के साथ क्या हुआ. आरोग्य अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने चेक किए हैं. उनकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की जा रही है. मामले में पुलिस सबसे पहले सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही है, लेकिन इसके अलावा दूसरे पहलुओं को भी रूल आउट नहीं किया गया है. फॉरेंसिक टीम की फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. लेकिन पॉश इलाके में कार में लाश से कई सवाल भी खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi: कार पार्किंग को लेकर विवाद, बाप-बेटे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.