हमीरपुर: जिले की राठ कोतवाली में शुक्रवार को 17 वर्षीय किशोरी का जला हुआ शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक किशोरी 11 दिनों से लापता थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के एक गांव के रहने वाले किसान की 17 वर्षीय बेटी 11 दिनों से लापता थी. शुक्रवार को गुमशुदा किशोरी का जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल का जायजा लिया. मौके पर पुलिस ने भी जांच की.
पीड़ित पिता का आरोप है कि 16 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. गांव के ही हरिश्चंद्र कुशवाहा पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत उसने की थी. यदि पुलिस उसी वक्त सक्रिय हो जाती तो शायद बेटी की जान बच जाती.
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की का शव जली हुई अवस्था में मिला है. फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने जांच की है. लड़की के परिजनों से बातचीत की है. परिजनों ने दो व्यक्तियों के नाम बताए हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी सुखलाल कुशवाहा एवं हरीश चंद्र कुशवाहा के खिलाफ राठ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.