ETV Bharat / bharat

दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील, BCCI की स्थापना से लेकर भारत के पहले प्रैक्टिस मैच का गवाह है क्लब

DDA seals 100 year old Roshanara Club: दिल्ली के सबसे पुराने रोशनारा क्लब को डीडीए ने शुक्रवार सुबह सील कर दिया. बताया जा रहा है कि क्लब की लीज खत्म हो जाने की वजह से सील किया है. अंग्रेजों ने साल 1922 में रोशनआरा क्लब के नाम से इसको स्थापित किया था.

्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:28 PM IST

दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील.

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित 100 साल पुराने रोशनारा क्लब को सील कर दिया. 1922 में अंग्रेजों ने रोशनआरा क्लब की स्थापना की थी. बताया जा रहा है कि क्लब की लीज खत्म होने के बाद कोर्ट ने इसे सील करने का आदेश दिया था. इस कार्यवाही के दौरान दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे. पुलिस बल ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया.

इसी क्लब में हुई थी BCCI की स्थापनाः रोशनआरा क्लब का इतिहास काफी यादगार रहा है. 1928 में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) की स्थापना सोसाइटी के तौर पर रोशनारा क्लब में ही हुआ था. इसी ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1931 में पहला अभ्यास मैच हुआ था. यहां पर रणजी मैच का भी आयोजन किया जाता था.

क्लब करीब सवा 23 एकड़ एरिया में फैला है. दिल्ली के रोशन रोड स्थित इस रोशनआरा क्लब को दिल्ली में क्रिकेट के लिए मील का पत्थर भी कहा जाता है. ऐसे में इस क्लब का सील होने क्रिकेट को काफी क्षति होगी. यहां काम कर रहे अधिकारियों ने इसे क्रिकेट के लिए एक काला दिन बताया. इस क्लब के साथ कई सारी यादें जुड़ी हुई है, जिसमें कई सारे यादगार डोमेस्टिक मुकाबले खेले गए हैं. क्लब बंद होने का सबसे ज्यादा प्रभाव यहां काम कर रहे 450 कर्मचारियों पर पड़ रहा है. इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

कोर्ट के स्टे लगाने पर भी कर दिया सीलः रोशनारा क्लब के महासचिव राजन मनचंदा ने दावा किया कि हाईकोर्ट ने 6 अक्टूबर तक स्टे ऑर्डर लगाया था, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक बड़ी संख्या में डीडीए अधिकारी आए और क्लब बिल्डिंग को सील कर दिया. अब इस मामले को लेकर क्लब के पदाधिकारी हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

ये भी पढें : DDA Bulldozer: आरके पुरम के नानक पूरा में झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल

ये भी पढें : दिल्ली के गोविंदपुरी में डीडीए के फ्लैट्स में आने लगी सीलन, लोगों में मायूसी

दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील.

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित 100 साल पुराने रोशनारा क्लब को सील कर दिया. 1922 में अंग्रेजों ने रोशनआरा क्लब की स्थापना की थी. बताया जा रहा है कि क्लब की लीज खत्म होने के बाद कोर्ट ने इसे सील करने का आदेश दिया था. इस कार्यवाही के दौरान दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे. पुलिस बल ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया.

इसी क्लब में हुई थी BCCI की स्थापनाः रोशनआरा क्लब का इतिहास काफी यादगार रहा है. 1928 में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) की स्थापना सोसाइटी के तौर पर रोशनारा क्लब में ही हुआ था. इसी ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1931 में पहला अभ्यास मैच हुआ था. यहां पर रणजी मैच का भी आयोजन किया जाता था.

क्लब करीब सवा 23 एकड़ एरिया में फैला है. दिल्ली के रोशन रोड स्थित इस रोशनआरा क्लब को दिल्ली में क्रिकेट के लिए मील का पत्थर भी कहा जाता है. ऐसे में इस क्लब का सील होने क्रिकेट को काफी क्षति होगी. यहां काम कर रहे अधिकारियों ने इसे क्रिकेट के लिए एक काला दिन बताया. इस क्लब के साथ कई सारी यादें जुड़ी हुई है, जिसमें कई सारे यादगार डोमेस्टिक मुकाबले खेले गए हैं. क्लब बंद होने का सबसे ज्यादा प्रभाव यहां काम कर रहे 450 कर्मचारियों पर पड़ रहा है. इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

कोर्ट के स्टे लगाने पर भी कर दिया सीलः रोशनारा क्लब के महासचिव राजन मनचंदा ने दावा किया कि हाईकोर्ट ने 6 अक्टूबर तक स्टे ऑर्डर लगाया था, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक बड़ी संख्या में डीडीए अधिकारी आए और क्लब बिल्डिंग को सील कर दिया. अब इस मामले को लेकर क्लब के पदाधिकारी हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

ये भी पढें : DDA Bulldozer: आरके पुरम के नानक पूरा में झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल

ये भी पढें : दिल्ली के गोविंदपुरी में डीडीए के फ्लैट्स में आने लगी सीलन, लोगों में मायूसी

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.