ETV Bharat / bharat

बेटे के साथ 'अश्लील डांस' का वीडियो साझा किया, आयोग ने कहा-केस दर्ज करे पुलिस - दर्ज करे पुलिस

सोशल मीडिया में लोकप्रिय होने के लिए बेटे के साथ भड़काऊ डांस करना दिल्ली की एक महिला को भारी पड़ रहा है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने मामले का संज्ञान लिया है.

बेटे के साथ 'अश्लील डांस' का वीडियो साझा किया
बेटे के साथ 'अश्लील डांस' का वीडियो साझा किया
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 3:29 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women ) ने पुलिस को नोटिस भेज कर उस महिला के खिलाफ प्राथमीकि दर्ज करने के लिये कहा है जिसने कथित तौर पर अपने बेटे के साथ 'अश्लील नृत्य' का वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया है.

आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया में लोकप्रिय होने के लिए महिला ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसे 10-12 वर्ष के एक लड़के के साथ 'अश्लील और भड़काऊ' नृत्य करते देखा जा सकता है, महिला ने दावा किया है कि लड़का उसका बेटा है.

आयोग ने कहा, 'मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने माहिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिये दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.'

आयोग का कहना है कि ऐसा बेटा आगे चलकर और लड़कियों के प्रति कैसी सोच रखेगा. ऐसा ही चलता रहा, तो कहीं आगे जाकर, उसमें आपराधिक मानसिकता ना उत्पन्न हो जाए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार छोटे बच्चे से अश्लील तरह से एक्टिंग और गानों पर डांस करवाया जा रहा है.

पढ़ें- लड़की से दुष्कर्म कर किया ब्लैकमेल फिर बड़ी बहन को प्रेम जाल में फंसाया

वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब सोशल मीडिया पर उठे बवाल के बाद डिलीट कर दिया गया है. वीडियो बनाने वाली महिला के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 60 हज़ार से भी अधिक फॉलोअर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women ) ने पुलिस को नोटिस भेज कर उस महिला के खिलाफ प्राथमीकि दर्ज करने के लिये कहा है जिसने कथित तौर पर अपने बेटे के साथ 'अश्लील नृत्य' का वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया है.

आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया में लोकप्रिय होने के लिए महिला ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसे 10-12 वर्ष के एक लड़के के साथ 'अश्लील और भड़काऊ' नृत्य करते देखा जा सकता है, महिला ने दावा किया है कि लड़का उसका बेटा है.

आयोग ने कहा, 'मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने माहिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिये दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.'

आयोग का कहना है कि ऐसा बेटा आगे चलकर और लड़कियों के प्रति कैसी सोच रखेगा. ऐसा ही चलता रहा, तो कहीं आगे जाकर, उसमें आपराधिक मानसिकता ना उत्पन्न हो जाए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार छोटे बच्चे से अश्लील तरह से एक्टिंग और गानों पर डांस करवाया जा रहा है.

पढ़ें- लड़की से दुष्कर्म कर किया ब्लैकमेल फिर बड़ी बहन को प्रेम जाल में फंसाया

वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब सोशल मीडिया पर उठे बवाल के बाद डिलीट कर दिया गया है. वीडियो बनाने वाली महिला के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 60 हज़ार से भी अधिक फॉलोअर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.