ETV Bharat / bharat

मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का विश्व का पहला डेटाबेस तैयार - oral cancer

डीबीटी-एनआईबीएमजी ने मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का विश्व का पहला डेटाबेस तैयार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

database
database
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली : जैव प्राद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित राष्ट्रीय जैव चिकित्सा जिनोमिकी संस्थान (एनआईबीएमजी) ने मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का विश्व का पहला डेटाबेस तैयार किया है.

विभाग के अंतर्गत काम करनेवाले एनआईबीएमजी ने संबंधित डेटाबेस को सार्वजनिक रूप से पहुंच योग्य बनाया है.

इसने कहा कि डेटाबेस 'डीबीजीईएनवीओसी' मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का ऑनलाइन डेटाबेस है और यह एक नि:शुल्क संसाधन है.

'डीबीजीईएनवीओसी' के पहले प्रकाशन में दो करोड़ 40 लाख कायिक और रोगाणु कोशिका स्वरूप शामिल हैं.

पढ़ें :- आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐलोपैथी से कर सकेंगे उपचार, सीएम रावत की हरी झंडी

उल्लेखनीय है कि मुंह का कैंसर भारत में पुरुषों में कैंसर रोग का सर्वाधिक पाया जाने वाला स्वरूप है, जो मुख्यत: तंबाकू चबाने से होता है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : जैव प्राद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित राष्ट्रीय जैव चिकित्सा जिनोमिकी संस्थान (एनआईबीएमजी) ने मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का विश्व का पहला डेटाबेस तैयार किया है.

विभाग के अंतर्गत काम करनेवाले एनआईबीएमजी ने संबंधित डेटाबेस को सार्वजनिक रूप से पहुंच योग्य बनाया है.

इसने कहा कि डेटाबेस 'डीबीजीईएनवीओसी' मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का ऑनलाइन डेटाबेस है और यह एक नि:शुल्क संसाधन है.

'डीबीजीईएनवीओसी' के पहले प्रकाशन में दो करोड़ 40 लाख कायिक और रोगाणु कोशिका स्वरूप शामिल हैं.

पढ़ें :- आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐलोपैथी से कर सकेंगे उपचार, सीएम रावत की हरी झंडी

उल्लेखनीय है कि मुंह का कैंसर भारत में पुरुषों में कैंसर रोग का सर्वाधिक पाया जाने वाला स्वरूप है, जो मुख्यत: तंबाकू चबाने से होता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.