दावणगेरे: आपराधिक मामलों में डॉग स्क्वॉड की भूमिका कई बार अहम हो जाती है और इसके चलते, वारदात का खुलासा करना भी पुलिस के लिए आसान हो जाता है. कर्नाटक के दावणगेरे जिले में 22 जून को महिला के रेप और मर्डर केस में भी एक 'तुंगा 777 चार्ली' नाम के खोजी कुत्ते ने मामले में आरोपी को खोज निकाला.
दरअसल, दावणगेरे के तिमलापुर गांव में एक महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी और आरोपी हरीश (32) फरार हो गया था. इसके बाद होन्नाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खोजी कुत्ते 'तुंगा' की मदद से आरोपी हरीश का घर खोज निकाला. तुंगा सीधा हरीश के घर के सामने जाकर रुक गया जिसके बाद पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- रियल एस्टेट बिजनेसमैन मर्डर केस: कर्नाटक पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, दूसरी पत्नी समेत 7 गिरफ्तार
बताया गया कि हरीश ने वारदात के बाद इसी घर में आकर नहाया और कपड़े बदले थे. इस तरह से 'तुंगा' ने हरीश का घर खोज में मदद करके पुलिस का आधा काम आसान कर दिया. पुलिस ने यह भी बताया गया कि तुंगा 777 चार्ली 2009 से पुलिस की मदद करता आ रहा है और उसने अब तक 70 मर्डर और 35 लूटपाट के मामलों में पुलिस की मदद की है.