ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : मुंह से ऑक्सीजन देकर बेटियों ने बचाई मां की जान, वीडियो वायरल - यूपी के बहराइच

यूपी के बहराइच में मां की सांसें बचाने के लिए बेटियों की जद्दोजहद का वीडियो वायरल हो रहा है. ऑक्सीजन की कमी के चलते बेटियों ने अपने मुंह से मां को ऑक्सीजन दिया. यह देख वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें वहां से भगा दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुंह से ऑक्सीजन देकर बेटियों ने बचाई मां की जान
मुंह से ऑक्सीजन देकर बेटियों ने बचाई मां की जान
author img

By

Published : May 3, 2021, 3:26 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज में हालात बेकाबू हो चुके हैं. इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को भी ऑक्सीजन मुहैया नहीं हो पा रही है. शनिवार को एक महिला को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला, तो बेटियों ने मुंह से अपनी मां को ऑक्सीजन दिया.

बेटियों ने बचाई जान
शनिवार को महिला की सांस उखड़ रही थी, तो परिजनों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां ऑक्सीजन की किल्लत थी, तो वहां मौजूद बेटियों ने अपने मुंह से मां को सांसें दी. यह देख अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ.

मुंह से ऑक्सीजन देकर बेटियों ने बचाई मां की जान

पढ़ें - कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में 24 मौत

इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो संज्ञान में आने के बाद डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरीज को मौके से हटा दिया गया. आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी महिला के बारे में कुछ भी बताने से किनारा कर रहे हैं. हालांकि महिला की हालत अभी स्थिर है. महिला का इलाज दूसरे निर्सिंग होम में चल रहा है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज में हालात बेकाबू हो चुके हैं. इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को भी ऑक्सीजन मुहैया नहीं हो पा रही है. शनिवार को एक महिला को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला, तो बेटियों ने मुंह से अपनी मां को ऑक्सीजन दिया.

बेटियों ने बचाई जान
शनिवार को महिला की सांस उखड़ रही थी, तो परिजनों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां ऑक्सीजन की किल्लत थी, तो वहां मौजूद बेटियों ने अपने मुंह से मां को सांसें दी. यह देख अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ.

मुंह से ऑक्सीजन देकर बेटियों ने बचाई मां की जान

पढ़ें - कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में 24 मौत

इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो संज्ञान में आने के बाद डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरीज को मौके से हटा दिया गया. आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी महिला के बारे में कुछ भी बताने से किनारा कर रहे हैं. हालांकि महिला की हालत अभी स्थिर है. महिला का इलाज दूसरे निर्सिंग होम में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.