लखनऊ : पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह उनकी मां का चुनाव टिकट काटे जाने पर सवाल उठाते हुए दिख रही हैं.
दरअसल भाजपा ने ऐश्वर्या सेंगर की मां संगीता सेंगर का जिला पंचायत चुनाव से टिकट काट दिया है.
कुलदीप सेंगर की बेटी का कहना है कि आज एक महिला नेता की योग्यता, उनका अनुभव, उनकी मेहनत हर चीज को ताक पर रख दिया गया है. बता दें कि फतेहपुर चौरासी तृतीय से संगीता सेंगर को बीजेपी ने जिला पंचायत चुनाव में टिकट दिया था.
वीडियो में ऐश्वर्या सेंगर ने कहा कि पिछले तीन साल से परिवार के साथ अन्याय पर अन्याय किया जा रहा है. आज एक महिला नेता की योग्यता, उनका अनुभव, उनकी मेहनत हर चीज को ताक पर रख दिया गया. इस देश में औरतों के लिए रिजर्वेशन तो कर दिए गए हैं, लेकिन जब वह चुनाव के लिए आगे आती हैं तो उनके पति, उनके पिता कौन हैं. यह क्यों महत्वपूर्ण हो जाता है. क्या एक औरत की योग्यता किसी की बीवी, बेटी या बहन होने से कम हो जाती है.
पढ़ें :- भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट कटा
उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं संगीता सेंगर
पूर्व विधायक की बेटी ने सवाल उठाते हुए कहा, क्या एक महिला की खुद की कोई पहचान नहीं. मैं आपसे बस मेरी मां की गलती पूछना चाहती हूं. वह दागी कैसे हुई. क्या मुझे और मेरी मां को अब सम्मान से जीने का हक नहीं है. आज बोल रही हूं क्योंकि एक बार अन्याय को चुपचाप फिर से सह लिया तो शायद जमीर जिंदा रहना नागंवार करे.
बता दें कि दुष्कर्म के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को पंचायत चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन आलोचना को देखते हुए बाद में भाजपा ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी. इसके बाद अब कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर मां के पक्ष में सामने आई हैं.