ETV Bharat / bharat

सास-बहू का अनोखा प्रेम, सास की मौत पर रोते-रोते बहू की भी चली गई जान - अलीगढ़ की खबरें

अलीगढ़ में सास और बहू का अनोखा प्रेम नजर आया है. यहां सास की मौत से दुखी बहू ने रोते-रोते प्राण त्याग दिए. दोनों का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 6:00 PM IST

अलीगढ़: अक्सर सास और बहू के बीच कड़वाहट की खबरें ही आती है लेकिन अलीगढ़ में सास और बहू का अनोखा प्रेम दिखा. अफसोस इस बात का है कि दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं. दरअसल, यहां बीमार सास की मौत के बाद बहू को इस कदर दुख पहुंचा कि उसने रोते-रोते अपने प्राण त्याग दिए. क्षेत्र में एक घर में दो मौतों से सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है.

Etv bharat
सास बहू की फाइल फोटो

गुरुवार को नगरिया पट्टी में 65 वर्षीय माया देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई. माया देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका है. माया देवी के चार बेटों में सबसे छोटा बेटा अजय कुमार परिवार सहित अलीगढ़ में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. गुरुवार को मां माया देवी की मौत की सूचना मिलते ही बेटा अजय अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और बच्चों के साथ गांव आ गया. इस दौरान परिवार के लोग माया देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. वहीं, परिजन व रिश्तेदारी में आई महिलाएं रो रही थी. इसी दौरान रोते हुए अचानक बहू लक्ष्मी देवी की सांसें उखड़ने लगी. बहू लक्ष्मी सास के गम में रोते-रोते बेसुध हो गई. वहीं, कुछ देर बाद लक्ष्मी की सांसें थम गईं. शरीर में हलचल न देख परिवार में कोहराम मच गया.

Etv bharat
रिश्ते को लेकर हो रही चर्चा.

परिवार में सास की मौत के बाद बहू की मौत होने से इलाके में सन्नाटा पसर गया. लोग शोक में डूब गए. इस वाकए की जानकारी आसपास के गांव में भी फैल गई. वहीं, अकराबाद जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार व अन्य लोग गांव नगरिया पट्टी पहुंचे और परिवार के साथ मिलकर दुख जताया.

बहू लक्ष्मी अलीगढ़ में नगला मसानी में रहकर परिवार पाल रही थी. नगला मसानी में ही लक्ष्मी का मायका है. लक्ष्मी की शादी 12 साल पहले अजय से हुई थी. उसके दो बच्चे भी है. लक्ष्मी नगला मसानी इलाके में ही एक कारखाने में कम कर रही थी. वही, सास माया देवी की मौत की खबर मिलते ही वह अपने ससुराल, पति व बच्चों के साथ गई थी. गांव में एक ही परिवार में सास - बहू की मौत से शोक की लहर है. दोनों के बीच अनोखे प्रेम की चर्चा है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ के सरकारी स्कूल से शिक्षक-शिक्षिका का ट्रांसफर होने पर रोए बच्चे और ग्रामीण, गेट पर ताला डाला

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम महिला ने घर में की गणपति मूर्ति की स्थापना, पिछले साल मौलानाओं ने जारी किए थे फतवे

अलीगढ़: अक्सर सास और बहू के बीच कड़वाहट की खबरें ही आती है लेकिन अलीगढ़ में सास और बहू का अनोखा प्रेम दिखा. अफसोस इस बात का है कि दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं. दरअसल, यहां बीमार सास की मौत के बाद बहू को इस कदर दुख पहुंचा कि उसने रोते-रोते अपने प्राण त्याग दिए. क्षेत्र में एक घर में दो मौतों से सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है.

Etv bharat
सास बहू की फाइल फोटो

गुरुवार को नगरिया पट्टी में 65 वर्षीय माया देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई. माया देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका है. माया देवी के चार बेटों में सबसे छोटा बेटा अजय कुमार परिवार सहित अलीगढ़ में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. गुरुवार को मां माया देवी की मौत की सूचना मिलते ही बेटा अजय अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और बच्चों के साथ गांव आ गया. इस दौरान परिवार के लोग माया देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. वहीं, परिजन व रिश्तेदारी में आई महिलाएं रो रही थी. इसी दौरान रोते हुए अचानक बहू लक्ष्मी देवी की सांसें उखड़ने लगी. बहू लक्ष्मी सास के गम में रोते-रोते बेसुध हो गई. वहीं, कुछ देर बाद लक्ष्मी की सांसें थम गईं. शरीर में हलचल न देख परिवार में कोहराम मच गया.

Etv bharat
रिश्ते को लेकर हो रही चर्चा.

परिवार में सास की मौत के बाद बहू की मौत होने से इलाके में सन्नाटा पसर गया. लोग शोक में डूब गए. इस वाकए की जानकारी आसपास के गांव में भी फैल गई. वहीं, अकराबाद जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार व अन्य लोग गांव नगरिया पट्टी पहुंचे और परिवार के साथ मिलकर दुख जताया.

बहू लक्ष्मी अलीगढ़ में नगला मसानी में रहकर परिवार पाल रही थी. नगला मसानी में ही लक्ष्मी का मायका है. लक्ष्मी की शादी 12 साल पहले अजय से हुई थी. उसके दो बच्चे भी है. लक्ष्मी नगला मसानी इलाके में ही एक कारखाने में कम कर रही थी. वही, सास माया देवी की मौत की खबर मिलते ही वह अपने ससुराल, पति व बच्चों के साथ गई थी. गांव में एक ही परिवार में सास - बहू की मौत से शोक की लहर है. दोनों के बीच अनोखे प्रेम की चर्चा है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ के सरकारी स्कूल से शिक्षक-शिक्षिका का ट्रांसफर होने पर रोए बच्चे और ग्रामीण, गेट पर ताला डाला

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम महिला ने घर में की गणपति मूर्ति की स्थापना, पिछले साल मौलानाओं ने जारी किए थे फतवे

Last Updated : Sep 21, 2023, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.