ETV Bharat / bharat

मां की मौत के 3 दिन बाद बेटे ने किया सपना पूरा, KBC की हॉटसीट पर बैठकर जीता 7 लाख का इनाम - bihar news

Akshay Anand In KBC Junior: दरभंगा के छात्र अक्षय आनंद की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अक्षय ने अपनी मां के सपने को पूरा कर दिखाया है. मां की मौत के ठीक तीन दिन बाद उसे केबीसी जाना पड़ा, उसने हिम्मत नहीं हारी और 7.30 लाख की इनामी राशि जीत ली.

Akshay Anand In KBC Junior
Akshay Anand In KBC Junior
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 3:13 PM IST

दरभंगा: हर मां का सपना होता है कि कामयाबी उसके बच्चे के कदम को चूमे. अगर बेटा भी अपनी मां के मन की बात समझे तो फिर मां की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहता. आज हम आपको एक ऐसे ही एक बेटे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी मां के गुजर जाने के बाद भी उनकी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और कौन बनेगा करोड़पति में लाखों रुपये जीते.

केबीसी के हॉटसीट पर बैठा अक्षय: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में दरभंगा के अक्षय आनंद ने पूरे जिले के साथ बिहार का नाम रौशन किया है. इसका प्रसारण 20 नवंबर को हुआ. उसने न केवल 7 लाख 30 हजार की इनामी राशि जीती, बल्कि अपनी अद्भुत सूझबूझ का भी परिचय दिया. इसके साथ ही केबीसी के हॉटसीट पर बैठकर अपनी मां के सपने को पूरा किया.

KBC के हॉटसीट पर  बैठे अक्षय आनंद
KBC के हॉटसीट पर बैठे अक्षय आनंद

केबीसी के 11 वें सीजन में अक्षय की मां: दरअसल, दरभंगा पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा में पढ़ने वाले अक्षय आनंद की मां आरती झा ने 2019 में कौन बनेगा करोड़पति के 11 वें सीजन में हॉटसीट पर खेलते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीती थी. उनकी इच्छा थी कि उनका बेटा अक्षय भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो. अपनी मां की ख्वाइश को देखते हुए अक्षय टेलीफोन के द्वारा जूनियर केबीसी में चयनित होने के लिए प्रयासरत था.

कैंसर पेसेंट थी अक्षय की मां: अक्षय अपनी मां से केबीसी में शामिल होने के लिए मार्गदर्शन ले रहा था. इसी दौरान अक्षय के किस्मत ने साथ दिया और उसका चयन हो गया. लेकिन इसी क्रम में पता चला कि अक्षय की मां को कैंसर है. इधर अक्षय के केबीसी में सिलेक्शन होने के बाद जब एपिसोड शूटिंग की प्रक्रिया चल रही थी, तभी उसकी मां का निधन हो गया. अक्षय की मां बैंक कर्मचारी थी वहीं उसके पिता असिस्टेट प्रोफेसर हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय आनंद
अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय आनंद

मां की मौत के बाद भी नहीं मानी हार: मां के गुजर जाने के बाद भी अक्षय ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और दृढ़ संकल्प से हॉट सीट तक पहुंचा. अपने लाइफ लाइन और अपनी समझबूझ से अक्षय ने 11 सवालों के जवाब बहुत ही बखूबी अंदाज में दिए और 12 वीं सवाल पर उसने खेल को ड्रॉप कर दिया. इस दौरान उसने 7 लाख 30 हजार की रकम जीत ली.

पढ़ें: Amitabh Bachchan ने की छपरा के रोटी बैंक की तारीफ, कहा- 'यह नेक काम हमेशा चलते रहना चाहिए'

दरभंगा: हर मां का सपना होता है कि कामयाबी उसके बच्चे के कदम को चूमे. अगर बेटा भी अपनी मां के मन की बात समझे तो फिर मां की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहता. आज हम आपको एक ऐसे ही एक बेटे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी मां के गुजर जाने के बाद भी उनकी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और कौन बनेगा करोड़पति में लाखों रुपये जीते.

केबीसी के हॉटसीट पर बैठा अक्षय: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में दरभंगा के अक्षय आनंद ने पूरे जिले के साथ बिहार का नाम रौशन किया है. इसका प्रसारण 20 नवंबर को हुआ. उसने न केवल 7 लाख 30 हजार की इनामी राशि जीती, बल्कि अपनी अद्भुत सूझबूझ का भी परिचय दिया. इसके साथ ही केबीसी के हॉटसीट पर बैठकर अपनी मां के सपने को पूरा किया.

KBC के हॉटसीट पर  बैठे अक्षय आनंद
KBC के हॉटसीट पर बैठे अक्षय आनंद

केबीसी के 11 वें सीजन में अक्षय की मां: दरअसल, दरभंगा पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा में पढ़ने वाले अक्षय आनंद की मां आरती झा ने 2019 में कौन बनेगा करोड़पति के 11 वें सीजन में हॉटसीट पर खेलते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीती थी. उनकी इच्छा थी कि उनका बेटा अक्षय भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो. अपनी मां की ख्वाइश को देखते हुए अक्षय टेलीफोन के द्वारा जूनियर केबीसी में चयनित होने के लिए प्रयासरत था.

कैंसर पेसेंट थी अक्षय की मां: अक्षय अपनी मां से केबीसी में शामिल होने के लिए मार्गदर्शन ले रहा था. इसी दौरान अक्षय के किस्मत ने साथ दिया और उसका चयन हो गया. लेकिन इसी क्रम में पता चला कि अक्षय की मां को कैंसर है. इधर अक्षय के केबीसी में सिलेक्शन होने के बाद जब एपिसोड शूटिंग की प्रक्रिया चल रही थी, तभी उसकी मां का निधन हो गया. अक्षय की मां बैंक कर्मचारी थी वहीं उसके पिता असिस्टेट प्रोफेसर हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय आनंद
अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय आनंद

मां की मौत के बाद भी नहीं मानी हार: मां के गुजर जाने के बाद भी अक्षय ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और दृढ़ संकल्प से हॉट सीट तक पहुंचा. अपने लाइफ लाइन और अपनी समझबूझ से अक्षय ने 11 सवालों के जवाब बहुत ही बखूबी अंदाज में दिए और 12 वीं सवाल पर उसने खेल को ड्रॉप कर दिया. इस दौरान उसने 7 लाख 30 हजार की रकम जीत ली.

पढ़ें: Amitabh Bachchan ने की छपरा के रोटी बैंक की तारीफ, कहा- 'यह नेक काम हमेशा चलते रहना चाहिए'

Last Updated : Nov 24, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.