कोरबा: कोयला और पावर प्लांट के साथ ही कोरबा जिला अपने जैव विविधता के लिए भी काफी प्रख्यात है. दुनिया के सबसे जहरीले सांप की मौजूदगी हो या फिर नाचता हुआ आकर्षक मोर, आपको कोरबा के जंगलों में इनसे जुड़ा नजारा देखने को मिलेगा. सोमवार को ऐसा ही मोर के डांस करने का एक वीडियो सामने आया है.
जब मौसम होता है सुहाना, नाचते हैं मोर: कोरबा वन विभाग के अनुसार, यह वीडियो कोरबा के वनांचल क्षेत्र लेमरू की है. यहां गांव में एक आकर्षक मोर रहता है, जिससे सभी गांव वाले जानते पहचानते हैं. यह मोर गांव वालों के बीच पूरी तरह से एड्जस्ट हो चुका है. गांव वाले भी इसे अपने बीच का ही एक सदस्य मानते हैं. मोर बेफिक्री से गांव की गलियों में घूमता है, गांव वाले भी इसे नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
बेहद सुहाने मौसम में पंख फैला नाचने लगा मोर: सोमवार को मौसम बेहद सुहाना था. 1 दिन पहले हुई बरसात थम चुकी थी. ऐसा मौसम मयूर जैसे पक्षियों को काफी पसंद होता है. खासतौर पर जब काली घटाएं आसमान में हो, तब मोरनी को अपनी और आकर्षित करने के लिए मोर आकर्षक नृत्य करते हैं. इस नृत्य को देखकर मोरनी मोर की ओर आकर्षित होती है और फिर दोनों का मिलन होता है.
यह भी पढ़ें: King Cobra: कोरबा में फिर मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
वीडियो में नाचता हुआ दिख रहा मोर: लेमरू में इस वीडियो में मयूर नाचता हुआ जरूर दिख रहा है, लेकिन उसके आसपास कोई मोरनी मौजूद नहीं है. वह सुहाने मौसम में खुद ही नाचने लगा. जब मौसम मनपसंद का हो, तब मोर अक्सर इस तरह का नृत्य कर करते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि जब मोर नाचते हैं. तब उनके दिलो-दिमाग में प्रेम की भावना अत्यधिक मात्रा में उत्पन्न होती है.
मोर, मोरनी से ज्यादा होता है खूबसूरत: दुनिया में ऐसी बेहद कम जीव जंतुओं की प्रजातियां हैं, जिसके नर, मादाओं से अधिक खूबसूरत होते हैं. मोर की प्रजाति भी इनमें से एक है. मोर, मोरनी से ज्यादा आकर्षक होता है. मोर का सीना नीला सुनहरे रंग का होता है. पतली गर्दन और गहरे हरे रंग का कंबीनेशन कमाल का जादू पैदा करता है. मोर की लंबाई लगभग ढाई सौ सेंटीमीटर तक हो सकती है, जबकि मोरनी की लंबाई इनकी तुलना में काफी कम होती है.