ETV Bharat / bharat

क्या डालमियानगर आवासीय क्वार्टर को करना पड़ेगा खाली? लोगों के छलके आंसू तो प्रशासन ने उठाया यह कदम - रोहतास उद्योग समूह

Dalmianagar Residential Quarter : रोहतास के डालमियानगर में रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों को खाली कराने का काम एक बार फिर से टल गया. अब एक हफ्ते बाद प्रशासन क्वार्टर खाली कराने आएगी. तबतक डालमियानगर के लोगों को राहत मिली है. स्थानीय प्रशासन ने यह कदम लोगों के भारी विरोध को देखते हुए उठाया. पढ़ें पूरी खबर..

डालमियानगर आवासीय क्वार्टर
डालमियानगर आवासीय क्वार्टर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:18 PM IST

डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने की कार्रवाई

रोहतास : बिहार के रोहतास स्थित डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों को खाली कराने की तय तिथि बुधवार थी. जब ऑफिशियल लिक्विडेटर क्वार्टर खाली करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. अंततः स्थानीय लोगों के विरोध के कारण अधिकारियों को बैक फुट पर आना पड़ा. फिलहाल आवास को खाली करने के काम को रोक दिया गया.

डालमियानगर आवासीय क्वार्टर महाअभियान पर लगा ब्रेक : कोर्ट के निर्देश अनुसार जब ऑफिशियल लिक्विडेटर क्वार्टर खाली करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसमें ज्यादातर वैसे लोग थे जो रोहतास उद्योग समूह के सेवानिवृत्ति या पूर्व कर्मी हैं. उन लोगों का कहना है कि वे लोग अब कहां जाएं? उसके बाद फिलहाल आवास को खाली करने के काम को रोक दिया गया.

7 दिसम्बर से फिर शुरू होगा अभियान :लोग लगातार मोहलत देने की मांग करते रहें इसी बीच देरी के एसडीएम अनिल कुमार सिंह है एसडीपीओ विनीता सिन्हा ,सीओ अनामिका कुमारी ऑफिशियल लिक्विडेटर ने लोगों की बात सुनी और फिर आज की कार्यवाही को रोकते हुए 7 दिसम्बर से पुनः कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही तथा लोगों के सामने माइक से अनाउंसमेंट की गई.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

"जो लोग रोहतास उद्योग के अधिकृत सेवानिवृत्ति कर्मी हैं, वे 2 दिन के अंदर अपना संबंधित कागजात स्थानीय कार्यालय में जमा कराएं. जिसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद वैसे कर्मियों को रियायत की जाएगी.-" मोहित शाहा , ऑफिशियल लिक्विडेटर, डालमिया नगर उद्योग समूह

6 दिसंबर तक दस्तावेज कर सकते हैं जमा : ऑफिशल लिक्विडेटर मोहित साह ने मीडिया को बताया कि डालमिया नगर क्वार्टर्स खाली करने को लेकर आज से पहले फेज की कार्रवाई होनी थी. अब यह एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. अगले 7 दिसंबर से दोबारा क्वार्टर खाली कराने का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की आपत्ति होने पर संबंधित दस्तावेज को अगले 6 दिसंबर तक डालमियानगर स्थिति कार्यालय में जमा करना होगा.

11 फेज में खाली कराए जाएंगे क्वार्टर : कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन और उद्योग समूह के लिक्विडेटर ने 11 फेज में 813 क्वार्टरों को खाली कराने का फैसला लिया है. इसके तहत 29 नवंबर को पहले फेज में 69 क्वार्टर को खाली कराना था. बुधवार को स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए पहले फेज का काम रोक दिया गया. अब 7 दिसंबर को पहले फेज के तहत क्वार्टर खाली कराए जाएंगे. उसके बाद से बाकी के 10 फेज का कार्य तय तिथि के अनुसार होगा.

पुलिस बल के साथ डालमियानगर पहुंची प्रशासन की टीम
पुलिस बल के साथ डालमियानगर पहुंची प्रशासन की टीम

क्या हुआ है अबतक : सुम्रीम कोर्ट ने डालमियानगर स्थित 813 क्वार्टरों को खाली कराने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में प्रशासन और लिक्विडेटर की ओर से कुछ दिन पहले माइकिंग भी कराई गई थी. अब कुछ लोगों का कहना है कि 813 क्वार्टरों में कई ऐसे हैं, जिसमें पूर्वकर्मी का परिवार भी रह रहा है. ऐसे में प्रशासन और लिक्विडेटर ने वैसे सेवानिवृत कर्मियों के परिवार वालों को दो दिनों के अंदर संबंधित कागजात जमा करने को कहा है, ताकि जांच के बाद उन्हें पूर्वकर्मी मानते हुए रियायत दी जा सके.

क्या है मामला : रोहतास उद्योग समूह के 1471 क्वार्टर को खाली कराना था. पहले कुछ लोग इसके विरोध में हाईकोर्ट गए. उसके बाद मामले को सुप्रीम कोर्ट भेज दिया गया. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद 813 क्वार्टरों को खाली कराने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि इन क्वार्टरों में आउटसाइडर रह रहे हैं, यही कारण है कि इन्हें खाली कराया जाएगा. वहीं जिन क्वार्टरों में पूर्वकर्मी का परिवार रह रहा है, उसे खाली कराने पर रोक लगा दी गई.

ये भी पढ़ें

डालमियानगर के रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टर को खाली कराने का अभियान शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

DM-SP के फैसले पर टिकी है डालमियानगर क्वार्टर वासियों की नजर, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, जानें मामला

Bihar News: 'बरसात में मकड़ी का जाल नहीं हटाते, हम तो इंसान हैं..' डालमियानगर के लोगों का दर्द सुनिए..

डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने की कार्रवाई

रोहतास : बिहार के रोहतास स्थित डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों को खाली कराने की तय तिथि बुधवार थी. जब ऑफिशियल लिक्विडेटर क्वार्टर खाली करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. अंततः स्थानीय लोगों के विरोध के कारण अधिकारियों को बैक फुट पर आना पड़ा. फिलहाल आवास को खाली करने के काम को रोक दिया गया.

डालमियानगर आवासीय क्वार्टर महाअभियान पर लगा ब्रेक : कोर्ट के निर्देश अनुसार जब ऑफिशियल लिक्विडेटर क्वार्टर खाली करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसमें ज्यादातर वैसे लोग थे जो रोहतास उद्योग समूह के सेवानिवृत्ति या पूर्व कर्मी हैं. उन लोगों का कहना है कि वे लोग अब कहां जाएं? उसके बाद फिलहाल आवास को खाली करने के काम को रोक दिया गया.

7 दिसम्बर से फिर शुरू होगा अभियान :लोग लगातार मोहलत देने की मांग करते रहें इसी बीच देरी के एसडीएम अनिल कुमार सिंह है एसडीपीओ विनीता सिन्हा ,सीओ अनामिका कुमारी ऑफिशियल लिक्विडेटर ने लोगों की बात सुनी और फिर आज की कार्यवाही को रोकते हुए 7 दिसम्बर से पुनः कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही तथा लोगों के सामने माइक से अनाउंसमेंट की गई.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

"जो लोग रोहतास उद्योग के अधिकृत सेवानिवृत्ति कर्मी हैं, वे 2 दिन के अंदर अपना संबंधित कागजात स्थानीय कार्यालय में जमा कराएं. जिसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद वैसे कर्मियों को रियायत की जाएगी.-" मोहित शाहा , ऑफिशियल लिक्विडेटर, डालमिया नगर उद्योग समूह

6 दिसंबर तक दस्तावेज कर सकते हैं जमा : ऑफिशल लिक्विडेटर मोहित साह ने मीडिया को बताया कि डालमिया नगर क्वार्टर्स खाली करने को लेकर आज से पहले फेज की कार्रवाई होनी थी. अब यह एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. अगले 7 दिसंबर से दोबारा क्वार्टर खाली कराने का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की आपत्ति होने पर संबंधित दस्तावेज को अगले 6 दिसंबर तक डालमियानगर स्थिति कार्यालय में जमा करना होगा.

11 फेज में खाली कराए जाएंगे क्वार्टर : कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन और उद्योग समूह के लिक्विडेटर ने 11 फेज में 813 क्वार्टरों को खाली कराने का फैसला लिया है. इसके तहत 29 नवंबर को पहले फेज में 69 क्वार्टर को खाली कराना था. बुधवार को स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए पहले फेज का काम रोक दिया गया. अब 7 दिसंबर को पहले फेज के तहत क्वार्टर खाली कराए जाएंगे. उसके बाद से बाकी के 10 फेज का कार्य तय तिथि के अनुसार होगा.

पुलिस बल के साथ डालमियानगर पहुंची प्रशासन की टीम
पुलिस बल के साथ डालमियानगर पहुंची प्रशासन की टीम

क्या हुआ है अबतक : सुम्रीम कोर्ट ने डालमियानगर स्थित 813 क्वार्टरों को खाली कराने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में प्रशासन और लिक्विडेटर की ओर से कुछ दिन पहले माइकिंग भी कराई गई थी. अब कुछ लोगों का कहना है कि 813 क्वार्टरों में कई ऐसे हैं, जिसमें पूर्वकर्मी का परिवार भी रह रहा है. ऐसे में प्रशासन और लिक्विडेटर ने वैसे सेवानिवृत कर्मियों के परिवार वालों को दो दिनों के अंदर संबंधित कागजात जमा करने को कहा है, ताकि जांच के बाद उन्हें पूर्वकर्मी मानते हुए रियायत दी जा सके.

क्या है मामला : रोहतास उद्योग समूह के 1471 क्वार्टर को खाली कराना था. पहले कुछ लोग इसके विरोध में हाईकोर्ट गए. उसके बाद मामले को सुप्रीम कोर्ट भेज दिया गया. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद 813 क्वार्टरों को खाली कराने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि इन क्वार्टरों में आउटसाइडर रह रहे हैं, यही कारण है कि इन्हें खाली कराया जाएगा. वहीं जिन क्वार्टरों में पूर्वकर्मी का परिवार रह रहा है, उसे खाली कराने पर रोक लगा दी गई.

ये भी पढ़ें

डालमियानगर के रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टर को खाली कराने का अभियान शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

DM-SP के फैसले पर टिकी है डालमियानगर क्वार्टर वासियों की नजर, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, जानें मामला

Bihar News: 'बरसात में मकड़ी का जाल नहीं हटाते, हम तो इंसान हैं..' डालमियानगर के लोगों का दर्द सुनिए..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.