ETV Bharat / bharat

अंसल से हेराफेरी कर डालमिया ने संजय शेरपुरिया को दिया था पैसा, कोर्ट में शेरपुरिया के वकील ने किया दावा - कथित ठग संजय शेरपुरिया

Sherpuria's lawyer claimed in court: दिल्ली की कोर्ट में कथित ठग संजय शेरपुरिया के वकील ने दावा किया है कि डालमिया ने अंसल से हेराफेरी कर पैसा दिया था. कोर्ट शेरपुरिया की जमानत पर 8 दिसंबर को सुनवाई करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 9:00 PM IST

नई दिल्लीः कथित ठग संजय प्रकाश राय ऊर्फ संजय शेरपुरिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट को बताया गया कि संजय प्रकाश राय द्वारा डालमिया फैमिली ऑफिस ट्रस्ट से दो छह करोड़ रुपये की वसूली की गई थी. वो रकम डालमिया ने अंसल बंधुओं से हेराफेरी कर ली थी. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि वो इस मामले पर 8 दिसंबर तक स्पष्टीकरण दें. जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी.

संजय प्रकाश राय के वकील नीतेश राणा ने कोर्ट से कहा कि डालमिया फैमिली ऑफिस ट्रस्ट के ट्रस्टी गौरव डालमिया हैं. उन्होंने कहा कि ED ने संजय शेरपुरिया के खिलाफ जो छह करोड़ रुपये डालमिया से वसूली का आरोप लगाया है वो डालमिया ने अंसल बंधुओं से हेराफेरी कर ली है. इस मामले की जांच ईडी लखनऊ में 2022 से कर रही है. राणा ने कहा कि ईडी केस को लेकर खुद ही भ्रम में है.

नीतेश राणा ने कहा कि डालमिया समूह ने अंसल से 53.14 करोड़ रुपये की हेराफेरी की और छह करोड़ रुपये यूथ रूरल आंत्रप्रेन्योर फाउंडेशन (वाईआरईएफ) को दानस्वरुप ट्रांसफर किए. वाईआरईएफ संजय शेरपुरिया का संगठन है. उसके बाद ईडी ने दिल्ली में 6 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक ही अपराध के लिए दो अलग-अलग केस कैसे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः महाठग है संजय शेरपुरिया, एसटीएफ ने लखनऊ से किया था गिरफ्तार, जानिए ठगी के किस्से

दरअसल, ED की शिकायत में कहा गया है कि संजय प्रकाश राय ने इस मामले में 12 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. इन 12 करोड़ में से 6 करोड़ रुपये डालमिया ट्रस्ट की ओर से वाईआरईएफ में आए हैं. जबकि, 6 करोड़ रुपये गौरव डालमिया ने नकद दिए हैं. ED के मुताबिक, संजय शेरपुरिया ने शिप्रा इस्टेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहित सिंह से भी फर्जीवाड़ा कर एक करोड़ रुपये यह कहकर ठग लिए कि वो लखनऊ में जमीन की बिक्री में अच्छी डील करवा देगा.

ED के मुताबिक, संजय शेरपुरिया ने व्यवसायी सुनील चंद गोयल से 51 लाख रुपये यह कहकर लिए कि वो उनके व्यापार के विस्तार में मदद करेगा. शेरपुरिया लोगों को वरिष्ठ नौकरशाहों से संबंधों का हवाला देकर ठगी करता था. 12 मई को ईडी ने 17 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कुछ दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए थे.

यह भी पढ़ेंः महाठग शेरपुरिया 30 हजार बेरोजगार युवाओं से भी कर चुका है ठगी, दो बिचौलियों के जरिए कराता था डील

ईडी ने शेरपुरिया को मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. शेरपुरिया पर आरोप है कि शेरपुरिया ने एनजीओ के जरिए स्वरोजगार देने के नाम पर ठगी की. इतना ही नहीं उसने देश के शीर्ष नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर उसके जरिए भी धन उगाही की है. साथ ही उस पर टैक्स चोरी के भी आरोप हैं. शेरपुरिया को लखनऊ जेल में पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था.

नई दिल्लीः कथित ठग संजय प्रकाश राय ऊर्फ संजय शेरपुरिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट को बताया गया कि संजय प्रकाश राय द्वारा डालमिया फैमिली ऑफिस ट्रस्ट से दो छह करोड़ रुपये की वसूली की गई थी. वो रकम डालमिया ने अंसल बंधुओं से हेराफेरी कर ली थी. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि वो इस मामले पर 8 दिसंबर तक स्पष्टीकरण दें. जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी.

संजय प्रकाश राय के वकील नीतेश राणा ने कोर्ट से कहा कि डालमिया फैमिली ऑफिस ट्रस्ट के ट्रस्टी गौरव डालमिया हैं. उन्होंने कहा कि ED ने संजय शेरपुरिया के खिलाफ जो छह करोड़ रुपये डालमिया से वसूली का आरोप लगाया है वो डालमिया ने अंसल बंधुओं से हेराफेरी कर ली है. इस मामले की जांच ईडी लखनऊ में 2022 से कर रही है. राणा ने कहा कि ईडी केस को लेकर खुद ही भ्रम में है.

नीतेश राणा ने कहा कि डालमिया समूह ने अंसल से 53.14 करोड़ रुपये की हेराफेरी की और छह करोड़ रुपये यूथ रूरल आंत्रप्रेन्योर फाउंडेशन (वाईआरईएफ) को दानस्वरुप ट्रांसफर किए. वाईआरईएफ संजय शेरपुरिया का संगठन है. उसके बाद ईडी ने दिल्ली में 6 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक ही अपराध के लिए दो अलग-अलग केस कैसे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः महाठग है संजय शेरपुरिया, एसटीएफ ने लखनऊ से किया था गिरफ्तार, जानिए ठगी के किस्से

दरअसल, ED की शिकायत में कहा गया है कि संजय प्रकाश राय ने इस मामले में 12 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. इन 12 करोड़ में से 6 करोड़ रुपये डालमिया ट्रस्ट की ओर से वाईआरईएफ में आए हैं. जबकि, 6 करोड़ रुपये गौरव डालमिया ने नकद दिए हैं. ED के मुताबिक, संजय शेरपुरिया ने शिप्रा इस्टेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहित सिंह से भी फर्जीवाड़ा कर एक करोड़ रुपये यह कहकर ठग लिए कि वो लखनऊ में जमीन की बिक्री में अच्छी डील करवा देगा.

ED के मुताबिक, संजय शेरपुरिया ने व्यवसायी सुनील चंद गोयल से 51 लाख रुपये यह कहकर लिए कि वो उनके व्यापार के विस्तार में मदद करेगा. शेरपुरिया लोगों को वरिष्ठ नौकरशाहों से संबंधों का हवाला देकर ठगी करता था. 12 मई को ईडी ने 17 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कुछ दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए थे.

यह भी पढ़ेंः महाठग शेरपुरिया 30 हजार बेरोजगार युवाओं से भी कर चुका है ठगी, दो बिचौलियों के जरिए कराता था डील

ईडी ने शेरपुरिया को मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. शेरपुरिया पर आरोप है कि शेरपुरिया ने एनजीओ के जरिए स्वरोजगार देने के नाम पर ठगी की. इतना ही नहीं उसने देश के शीर्ष नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर उसके जरिए भी धन उगाही की है. साथ ही उस पर टैक्स चोरी के भी आरोप हैं. शेरपुरिया को लखनऊ जेल में पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.