ETV Bharat / bharat

दलित किशोरी और महिला के चरित्र पर लांछन लगा दबंगों ने बेरहमी से पीटा, बाल काटे

कुशीनगर में मानवता को शर्मसार (shameful to humanity) करने वाला मामला सामने आया है. दलित किशोरी और महिला (Dalit minor girl and woman) के चरित्र पर शक जताते हुए (casting doubt on character) गांव के दबंगों ने सरेआम उनके बाल काट दिए. इसके पहले दोनों को काफी अपमानित किया. समाज के ठेकेदारों ने उनके लिए एक सजा का ऐलान भी किया है.

कुशीनगर
कुशीनगर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 9:46 PM IST

कुशीनगर : कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में बदचलन होने का आरोप लगाते हुए नाबालिग दलित लड़की और महिला पर दबंगों ने कहर बरपाया. दोनों को बेरहमी से पीटा, इसके बाद घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ले गए. यहां नाबालिग और महिला के बाल काट दिए. दबंगों ने दोनों को गांव से बाहर निकालने की भी बात कही है.

कुशीनगर
कुशीनगर

चरित्र पर शक था, सुनाई ऐसी सजा : यह शर्मनाक वाकया कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दलित परिवारों के साथ हुआ. बताते हैं कि गांव के कुछ लोगों को नाबालिग लड़की और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला के चरित्र पर शक था. इसी को लेकर अन्य लोगों को भी उकसाया गया. बीते शनिवार को गांव के दबंगों ने इन दोनों परिवारों पर कहर बरपाया. दोनों को दबंगों ने घेरकर पहले पीटा और फिर घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ले आए. यहां इंसानियत को शर्मसार करते हुए बर्बरतापूर्वक नाबालिग लड़की और महिला के सिर के बाल काट दिए. आसपास जमा भीड़ भी साथ दे रही थी. भीड़ ने यह सजा भी सुना दी कि यदि दोनों की आदत में सुधार नहीं हुआ तो गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा.

पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज : इस मामलें में कुबेरस्थान थाने पर नाबालिग की मां ने तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जबकि इस मामले में ग्राम प्रधान के पुत्र समेत दो अन्य ग्रामीणों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. फिलहाल इस मामले में कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह का कहना है कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी अन्य की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : निजी स्कूल के हॉस्टल से दो नाबालिग छात्र लापता, परिवार के लोग परेशान, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत, परिजनों ने न्याय के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

कुशीनगर : कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में बदचलन होने का आरोप लगाते हुए नाबालिग दलित लड़की और महिला पर दबंगों ने कहर बरपाया. दोनों को बेरहमी से पीटा, इसके बाद घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ले गए. यहां नाबालिग और महिला के बाल काट दिए. दबंगों ने दोनों को गांव से बाहर निकालने की भी बात कही है.

कुशीनगर
कुशीनगर

चरित्र पर शक था, सुनाई ऐसी सजा : यह शर्मनाक वाकया कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दलित परिवारों के साथ हुआ. बताते हैं कि गांव के कुछ लोगों को नाबालिग लड़की और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला के चरित्र पर शक था. इसी को लेकर अन्य लोगों को भी उकसाया गया. बीते शनिवार को गांव के दबंगों ने इन दोनों परिवारों पर कहर बरपाया. दोनों को दबंगों ने घेरकर पहले पीटा और फिर घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ले आए. यहां इंसानियत को शर्मसार करते हुए बर्बरतापूर्वक नाबालिग लड़की और महिला के सिर के बाल काट दिए. आसपास जमा भीड़ भी साथ दे रही थी. भीड़ ने यह सजा भी सुना दी कि यदि दोनों की आदत में सुधार नहीं हुआ तो गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा.

पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज : इस मामलें में कुबेरस्थान थाने पर नाबालिग की मां ने तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जबकि इस मामले में ग्राम प्रधान के पुत्र समेत दो अन्य ग्रामीणों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. फिलहाल इस मामले में कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह का कहना है कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी अन्य की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : निजी स्कूल के हॉस्टल से दो नाबालिग छात्र लापता, परिवार के लोग परेशान, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत, परिजनों ने न्याय के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

Last Updated : Oct 10, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.