कुशीनगर : कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में बदचलन होने का आरोप लगाते हुए नाबालिग दलित लड़की और महिला पर दबंगों ने कहर बरपाया. दोनों को बेरहमी से पीटा, इसके बाद घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ले गए. यहां नाबालिग और महिला के बाल काट दिए. दबंगों ने दोनों को गांव से बाहर निकालने की भी बात कही है.
चरित्र पर शक था, सुनाई ऐसी सजा : यह शर्मनाक वाकया कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दलित परिवारों के साथ हुआ. बताते हैं कि गांव के कुछ लोगों को नाबालिग लड़की और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला के चरित्र पर शक था. इसी को लेकर अन्य लोगों को भी उकसाया गया. बीते शनिवार को गांव के दबंगों ने इन दोनों परिवारों पर कहर बरपाया. दोनों को दबंगों ने घेरकर पहले पीटा और फिर घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ले आए. यहां इंसानियत को शर्मसार करते हुए बर्बरतापूर्वक नाबालिग लड़की और महिला के सिर के बाल काट दिए. आसपास जमा भीड़ भी साथ दे रही थी. भीड़ ने यह सजा भी सुना दी कि यदि दोनों की आदत में सुधार नहीं हुआ तो गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा.
पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज : इस मामलें में कुबेरस्थान थाने पर नाबालिग की मां ने तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जबकि इस मामले में ग्राम प्रधान के पुत्र समेत दो अन्य ग्रामीणों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. फिलहाल इस मामले में कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह का कहना है कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी अन्य की तलाश की जा रही है.