ETV Bharat / bharat

Love Horoscope: वैवाहिक जीवन में रहेगा रोमांस, सिंगल्स को मिल सकता है नया पार्टनर - आज का लव राशिफल

आज 6 मई 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope
लव राशिफल
author img

By

Published : May 5, 2022, 10:12 PM IST

Updated : May 6, 2022, 9:24 AM IST

मेष राशिः आज आपके प्यार के इजहार का दिन है. आज आप अपने मन की बात खुलकर कहने को तैयार हैं. शहनाई बजने का समय आ गया है. प्रेमी के साथ रोमांस करेंगे. अपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षण बना रहेगा. आपका पार्टनर भी शुरुआती शर्म के बाद वैसी ही प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा और आप दोनों सकारात्मक भावनाओं में बहते रहेंगे. इस मौके का आनंद लें.

वृषभ राशिः आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. विदेश में सेटल होना का योग है. जीवनसाथी विदेशी भी हो सकता है. प्रेमी को संदेश भेजें रिश्ता तय हो सकता है. लिव इन रेलशन में अनबन हो सकती है. आज आपकी शादी के बारे में परिवार वालों या पार्टनर के परिवार वालों की तरफ से असहमति के कारण अड़चनें आ सकती हैं.

मिथुन राशिः अगर आज आप अपने प्रेम जीवन के बारे में अपने दोस्तों व परिवार वालों के बीच कुछ नई प्रगति का खुलासा करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप कुछ और प्रतीक्षा करें, क्योंकि यह निर्णय आपका भविष्य बदल सकता है. हर किसी के साथ फ्लर्ट करने की प्रवृति लव रिलेशन में दूरियां ला सकती है. मैरिड जातकों के बीच कटुता कम होगी. पति-पत्नी का झगड़ा खत्म होगा.

कर्क राशिः आज की अच्छी खबर आपके लिए यही है कि आपकी लम्बे समय की खोज पूरी हो सकती है. विवाह का योग है. लवर से बात करें अगर लव रिलेशन में सीरियस है तो शादी तय हो सकती है. लवर के साथ गरम जोशी से मुलाकात होगी. इस रिश्ते से वैसे आप ज्यादा अपेक्षा न रखें, क्योंकि यह संबंध मानसिक रूप से ज्यादा गंभीर ना होगा.

सिंह राशिः आपकी पसंद के पार्टनर के बारे में आपके परिवार वालों की तरफ से आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है. फ्रेंड का कल्चर्ड व्यवहार आपको पसंद आएगा. अकेले जातकों के लिए रोमांटिक दिन. लव रिलेशन के संबंधों को जिम्मेदारी से निभाने की जरूरत है. दिल उदास है, आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है.

कन्या राशिः आज आपकी लाइफ में कोई नया व्यक्ति आएगा. विवाह का रिश्ता तय हो सकता है. मैरिड कपल के रिश्तों में तनाव खत्म होगा. रोमांस के पल लौटेंगे, नौकरी के कारण अगर लवर पर बात बात पर गुस्सा आ रहा है तो सीरियस न हो. रोमांस के मामले में आज का दिन उतना अनुकूल नहीं है. घर के महौल आपके फेवर में है, समय का सही उपयोग करें. जीवनसाथी का आकर्षण मन को छू लेगा.

तुला राशिः अगर आपका ब्रेकअप हो चुका है, तो आज लव पार्टनर से फोन पर बात करने की कोशिश करें. जीवन में लव वापिस आ सकता है. पार्टनर से भरपूर प्यार होगा. आज पार्टनर पूरे मूड में रहेगा. आज आप किसी सामाजिक या पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे. यहां आपको एक खास व्यक्ति मिल सकता है. कोई परिवार का व्यक्ति इससे आपका परिचय कराएगा. यह स्थान किसी नये व्यक्ति से मिलने के लिए सुरक्षित और अनुकूल रहेगा

वृश्चिक राशिः आज आप ब्यूटी पार्लर जाएंगे और गिफ्ट खरीदेंगे. आपकी सुंदरता सबका मन मोह लेगी. साथी की जरूरतों को पूरी करने की कोशिश करेंगे. वातावरण को अपनी प्यारी और मीठी बातों से खुशनुमा बनायें. आज आपके लिए रोमांस का मौका बहुत जल्दी आ सकता है. यह व्यक्ति आज आपको बाजार में आपकी तरफ निहारता नजर आएगा.

धनु राशिः लाइफ में रिलेशन को लेकर बेकार की अफवाहों से दूर रहें. लव कपल के लिए खुशियां भरा दिन मन मतवाला रहेगा. रोमांस से भरपूर दिन साथी के रोमांस बेहतरीन पल बिताएंगे. सिंगल युवक युवतियों के जिंदगी में नए पार्टनर का आगमन हो रहा है. आज आपको आश्चर्यजनक रूप से इंटरनेट के माध्यम से आपकी खोज का कोई पार्टनर मिल सकता है. इसके साथ बन्धन या विवाह योग की पूरी संभावना है.

मकर राशिः आज आपको लाइफ पार्टनर मिल सकता है. शादी तय हो सकती है. कुछ लव कपल लिव इन रिलेशन में रहने की प्लानिंग करेंगे. हालांकि कुछ लोगों के रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं. पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है. बिना बात के झगड़ों में मत पड़े. आपका सुन्दर शारीरिक ढांचा आज किसी को बहुत ज्यादा आकर्षित करेगा, पर आप उसके प्रति उचित प्रतिक्रिया देने में असमर्थ होंगे.

कुम्भ राशिः ऑफिस में ही लव पार्टनर मिल जाएगा. माहौल रंगीन लगेगा. लव रिलेशन में में सकून होगा. प्रेमी के साथ रोमांस के पल गुजरेंगे. आज आप ऐसे दोस्त से मिल सकते हैं, जिसके लिए आप लम्बे समय से खोज में थे. आपका परिचय इसके साथ चूंकि थोड़े समय का है, इसलिए तुरन्त निर्णय न लें.

Love Horoscope: आज पार्टनर से इजहार करें अपना प्यार, सीरियस रिलेशन होगा मजबूत

मीन राशिः आज सिंगल युवक-युवतियों को प्यार में मिंगल करने का दिन है. प्रेमी से किए गए वादे पुरे करेंगे. लवर को हर प्रकार से खुश करने की कोशिश रहेगी. लव रिलेशन मैरिज रिलेशन में बदल सकता है. आज आपके किसी नये व्यक्ति से मिलने की पूरी संभावना है. वह विदेशी हो सकता है. चाहे आप अकेले माता या पिता हैं. आपको एक ऐसा पार्टनर किसी समारोह में मिलेगा, जो आपकी समस्या व भावना को समझेगा.

मेष राशिः आज आपके प्यार के इजहार का दिन है. आज आप अपने मन की बात खुलकर कहने को तैयार हैं. शहनाई बजने का समय आ गया है. प्रेमी के साथ रोमांस करेंगे. अपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षण बना रहेगा. आपका पार्टनर भी शुरुआती शर्म के बाद वैसी ही प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा और आप दोनों सकारात्मक भावनाओं में बहते रहेंगे. इस मौके का आनंद लें.

वृषभ राशिः आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. विदेश में सेटल होना का योग है. जीवनसाथी विदेशी भी हो सकता है. प्रेमी को संदेश भेजें रिश्ता तय हो सकता है. लिव इन रेलशन में अनबन हो सकती है. आज आपकी शादी के बारे में परिवार वालों या पार्टनर के परिवार वालों की तरफ से असहमति के कारण अड़चनें आ सकती हैं.

मिथुन राशिः अगर आज आप अपने प्रेम जीवन के बारे में अपने दोस्तों व परिवार वालों के बीच कुछ नई प्रगति का खुलासा करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप कुछ और प्रतीक्षा करें, क्योंकि यह निर्णय आपका भविष्य बदल सकता है. हर किसी के साथ फ्लर्ट करने की प्रवृति लव रिलेशन में दूरियां ला सकती है. मैरिड जातकों के बीच कटुता कम होगी. पति-पत्नी का झगड़ा खत्म होगा.

कर्क राशिः आज की अच्छी खबर आपके लिए यही है कि आपकी लम्बे समय की खोज पूरी हो सकती है. विवाह का योग है. लवर से बात करें अगर लव रिलेशन में सीरियस है तो शादी तय हो सकती है. लवर के साथ गरम जोशी से मुलाकात होगी. इस रिश्ते से वैसे आप ज्यादा अपेक्षा न रखें, क्योंकि यह संबंध मानसिक रूप से ज्यादा गंभीर ना होगा.

सिंह राशिः आपकी पसंद के पार्टनर के बारे में आपके परिवार वालों की तरफ से आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है. फ्रेंड का कल्चर्ड व्यवहार आपको पसंद आएगा. अकेले जातकों के लिए रोमांटिक दिन. लव रिलेशन के संबंधों को जिम्मेदारी से निभाने की जरूरत है. दिल उदास है, आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है.

कन्या राशिः आज आपकी लाइफ में कोई नया व्यक्ति आएगा. विवाह का रिश्ता तय हो सकता है. मैरिड कपल के रिश्तों में तनाव खत्म होगा. रोमांस के पल लौटेंगे, नौकरी के कारण अगर लवर पर बात बात पर गुस्सा आ रहा है तो सीरियस न हो. रोमांस के मामले में आज का दिन उतना अनुकूल नहीं है. घर के महौल आपके फेवर में है, समय का सही उपयोग करें. जीवनसाथी का आकर्षण मन को छू लेगा.

तुला राशिः अगर आपका ब्रेकअप हो चुका है, तो आज लव पार्टनर से फोन पर बात करने की कोशिश करें. जीवन में लव वापिस आ सकता है. पार्टनर से भरपूर प्यार होगा. आज पार्टनर पूरे मूड में रहेगा. आज आप किसी सामाजिक या पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे. यहां आपको एक खास व्यक्ति मिल सकता है. कोई परिवार का व्यक्ति इससे आपका परिचय कराएगा. यह स्थान किसी नये व्यक्ति से मिलने के लिए सुरक्षित और अनुकूल रहेगा

वृश्चिक राशिः आज आप ब्यूटी पार्लर जाएंगे और गिफ्ट खरीदेंगे. आपकी सुंदरता सबका मन मोह लेगी. साथी की जरूरतों को पूरी करने की कोशिश करेंगे. वातावरण को अपनी प्यारी और मीठी बातों से खुशनुमा बनायें. आज आपके लिए रोमांस का मौका बहुत जल्दी आ सकता है. यह व्यक्ति आज आपको बाजार में आपकी तरफ निहारता नजर आएगा.

धनु राशिः लाइफ में रिलेशन को लेकर बेकार की अफवाहों से दूर रहें. लव कपल के लिए खुशियां भरा दिन मन मतवाला रहेगा. रोमांस से भरपूर दिन साथी के रोमांस बेहतरीन पल बिताएंगे. सिंगल युवक युवतियों के जिंदगी में नए पार्टनर का आगमन हो रहा है. आज आपको आश्चर्यजनक रूप से इंटरनेट के माध्यम से आपकी खोज का कोई पार्टनर मिल सकता है. इसके साथ बन्धन या विवाह योग की पूरी संभावना है.

मकर राशिः आज आपको लाइफ पार्टनर मिल सकता है. शादी तय हो सकती है. कुछ लव कपल लिव इन रिलेशन में रहने की प्लानिंग करेंगे. हालांकि कुछ लोगों के रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं. पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है. बिना बात के झगड़ों में मत पड़े. आपका सुन्दर शारीरिक ढांचा आज किसी को बहुत ज्यादा आकर्षित करेगा, पर आप उसके प्रति उचित प्रतिक्रिया देने में असमर्थ होंगे.

कुम्भ राशिः ऑफिस में ही लव पार्टनर मिल जाएगा. माहौल रंगीन लगेगा. लव रिलेशन में में सकून होगा. प्रेमी के साथ रोमांस के पल गुजरेंगे. आज आप ऐसे दोस्त से मिल सकते हैं, जिसके लिए आप लम्बे समय से खोज में थे. आपका परिचय इसके साथ चूंकि थोड़े समय का है, इसलिए तुरन्त निर्णय न लें.

Love Horoscope: आज पार्टनर से इजहार करें अपना प्यार, सीरियस रिलेशन होगा मजबूत

मीन राशिः आज सिंगल युवक-युवतियों को प्यार में मिंगल करने का दिन है. प्रेमी से किए गए वादे पुरे करेंगे. लवर को हर प्रकार से खुश करने की कोशिश रहेगी. लव रिलेशन मैरिज रिलेशन में बदल सकता है. आज आपके किसी नये व्यक्ति से मिलने की पूरी संभावना है. वह विदेशी हो सकता है. चाहे आप अकेले माता या पिता हैं. आपको एक ऐसा पार्टनर किसी समारोह में मिलेगा, जो आपकी समस्या व भावना को समझेगा.

Last Updated : May 6, 2022, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.