ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 28 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: अनुकूलता से भरपूर आज के दिन आप सभी काम तन-मन की स्थिरता के साथ करेंगे. इस कारण लव-लाइफ में उत्साह बना रहेगा. आपको नया फ्रेंड् या लव पार्टनर भी मिल सकता है. परिवार में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा. जीवनसाथी के साथ पुराना मतभेद दूर होगा. घर में मित्रों और सगे-संबंधियों के आगमन से खुशी का वातावरण रहेगा. दिनभर स्फूर्ति और ताजगी बनी रहेगी.
वृषभ राशि: क्रोध और हताशा की भावना आपके मन पर छायी रहेगी. इस कारण लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी. घर-परिवार, खर्च के मामले में भी आज चिंतित रहेंगे. आपकी उग्रवाणी किसी के साथ मनमुटाव और झगड़े का कारण बनेगी. जीवनसाथी के विचारों को सम्मान देकर गृहस्थ जीवन सुखमय बना सकेंगे.
मिथुन राशि: लव-बर्ड्स के लिए आज का दिन शुभफलदायक है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा. लव-लाइफ के लिए दिन अनुकूल है. आज आपके काम से लव/लाइफ पार्टनर प्रसन्न रहेंगे. विवाह के इच्छुक व्यक्तियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. जीवनसाथी के साथ चल रहा विवाद दूर होगा.
फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ है. आज आपसे लव/लाइफ पार्टनर प्रसन्न रहेंगे. परिवार में वातावरण अच्छा बना रहेगा. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से भी लाभ मिलेगा. शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रुप से प्रसन्न रहेंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर की प्रगति का समाचार सुनकर अच्छा लगेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभप्रद है.
सिंह राशि: आलस और थकान आपके कार्य करने की गति कम कर देंगे. पेट संबंधी शिकायत से अस्वस्थता का अनुभव होगा. नौकरी या व्यवसाय में विघ्न उत्पन्न हो सकता है. क्रोध को वश में रखना आवश्यक है.आज धार्मिक, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाना हो सकता है. इससे मानसिक शांति मिलेगी. योग, मेडिटेशन, म्यूजिक से आपके मन को शांति मिलेगी. शाम को घर-परिवार के साथ समय गुजारेंगे.
शनि देव होंगे प्रसन्न बजरंगबली की कथा पढ़ने से, दूर होंगे संकट लेकिन भूलकर भी न करें ये काम
कन्या राशि: लव-लाइफ के लिए दिन सामान्य है. कोई नया रिश्ता शुरू कर सकते हैं. आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी. ये रिश्ते आगे आपकी मदद करेंगे. बाहर के खाद्य पदार्थों से तबीयत खराब होने की आशंका रहेगी. क्रोध को नियंत्रण में रखने के लिए मौन रहना सही साबित होगा. गुप्त शत्रु आपका नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है.
तुला राशि: आज का दिन रोमांस, मनोरंजन और मौज-मस्ती से भरपूर है. सार्वजनिक जीवन में आप सम्मान प्राप्त करेंगे. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. आज किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी कर सकते हैं. सुंदर वस्त्र या आभूषणों की खरीदारी होगी. दांपत्यसुख और वाहनसुख उत्तम रहेगा. मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.
शत्रु राशि में सूर्यदेव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय
वृश्चिक राशि: घर में सुख और शांति का माहौल बना रहेगा. इससे आप राहत का अनुभव करेंगे. शारीरिक और मानसिक ताजगी के कारण लव-लाइफ में उत्साह बना रहेगा. आज फ्रेंड्स , लव पार्टनर और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. भाग्य आपके साथ है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ समय अच्छा बीतेगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होने से मन को खुशी मिलेगी. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा.
धनु राशि: आज आपको क्रोध पर संयम बरतने की जरूरत है. पेट से संबंधित बीमारियों में परेशानी होगी. लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी इसलिए निराशा हो सकती है. कहीं घूमने, डेट पर जाने जाने की योजना को हर संभव टालें. आज केवल अपने काम से काम रखें.
शनि अमावस्या के दुर्लभ संयोग पर आसान उपायों से दूर होंगे सब के शनि जन्य कष्ट
मकर राशि: आपके तन-मन में चुस्ती और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. आज लव-लाइफ को लेकर किसी बात का भय रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद या विवाद से आप उदास हो सकते हैं. समय पर भोजन और नींद नहीं मिलेगी. इससे थकान रहेगी. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से नुकसान होने अथवा उनके साथ मतभेद होने की आशंका है. आज अनावश्यक खर्च हो सकता है.
कुंभ राशि: आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल दूर होने से आप मानसिक राहत अनुभव करेंगे. धीरे-धीरे लव-लाइफ में उत्साह आने लगेगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ घरेलू मामलों पर चर्चा करेंगे और आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों का आगमन आपके आनंद में वृद्धि करेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. भाग्य वृद्धि होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ से आनंद मिलेगा. आज आप काफी समय परिवार में देंगे.
शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग
मीन राशि: आज क्रोध पर काबू रखकर मौन धारण करना अधिक अच्छा रहेगा, अन्यथा फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से मनमुटाव होने की आशंका है. इससे आप चिंता में आ सकते हैं. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता मध्यम रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मामले में मनमुटाव हो सकता है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. खान-पान में ध्यान रखें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा.