ETV Bharat / bharat

Watch Video: अलीगढ़ में दबंग ने युवक को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - अलीगढ़ की न्यूज

अलीगढ़ में दबंग ने युवक को चाकू से गोद दिया. यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 1:47 PM IST

घटना की सीसीटीवी फुटेज.

अलीगढ़: अलीगढ़ में मामूली कहासुनी में दबंग ने युवक को बुधवार देर शाम चाकू से हमला कर घायल कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में चाकू मारने की घटना कैद हो गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल युवक की हालत नाजुक है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना क्वार्सी इलाके के ज़ाकिर नगर की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.


घायल युवक के पिता जाहिद ने बताया कि अमन नाम के दबंग से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद अमन ने चाकूनुमा हथियार निकालकर अरमान पर अनगिनत प्रहार कर दिए. इस दौरान आसपास लोग मौजूद थे लेकिन दबंग द्वारा चाकू से हमले पर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

उनके मुताबिक, अरमान के पेट में धारदार हथियार से कई प्रहार किए गए. वहीं, मौके पर अरमान का पिता पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दबंग अमन को गिरफ्तार कर लिया. पिता जाहिद ने थाना क्वार्सी पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखित तहरीर दी है. घायल अरमान को एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस घटना के पीछे कारणों की जांच कर रही है.



क्षेत्राधिकार सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जाकिर नगर में पड़ोसी युवकों में आपस में विवाद हो गया था. इसमें एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता

ये भी पढ़ेंःHate Speech Case : झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक किशोरी से कर रहा था रेप, गर्भवती होने खिलाई दवाई तो खुला राज

घटना की सीसीटीवी फुटेज.

अलीगढ़: अलीगढ़ में मामूली कहासुनी में दबंग ने युवक को बुधवार देर शाम चाकू से हमला कर घायल कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में चाकू मारने की घटना कैद हो गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल युवक की हालत नाजुक है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना क्वार्सी इलाके के ज़ाकिर नगर की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.


घायल युवक के पिता जाहिद ने बताया कि अमन नाम के दबंग से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद अमन ने चाकूनुमा हथियार निकालकर अरमान पर अनगिनत प्रहार कर दिए. इस दौरान आसपास लोग मौजूद थे लेकिन दबंग द्वारा चाकू से हमले पर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

उनके मुताबिक, अरमान के पेट में धारदार हथियार से कई प्रहार किए गए. वहीं, मौके पर अरमान का पिता पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दबंग अमन को गिरफ्तार कर लिया. पिता जाहिद ने थाना क्वार्सी पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखित तहरीर दी है. घायल अरमान को एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस घटना के पीछे कारणों की जांच कर रही है.



क्षेत्राधिकार सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जाकिर नगर में पड़ोसी युवकों में आपस में विवाद हो गया था. इसमें एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता

ये भी पढ़ेंःHate Speech Case : झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक किशोरी से कर रहा था रेप, गर्भवती होने खिलाई दवाई तो खुला राज

Last Updated : Aug 24, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.