ETV Bharat / bharat

साइरस मिस्त्री की मौत, डॉक्टर ने बताया बिजनेस टाइकून को सिर में लगी थी चोट

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 11:12 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क दुर्घटना साइरस मिस्त्री की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद प्राथमिक जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा कि सिर में चोट लगने से उनकी मौत हुई.

Cyrus Mistry death Doctor divulges business tycoon suffered head injury
साइरस मिस्त्री की मौत, डॉक्टर ने बताया बिजनेस टाइकून को सिर में चोट लगी थी

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर इलाके में रविवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद कासा के एक सरकारी अस्पताल में साइरस मिस्त्री को भर्ती कराया गया. इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष को सिर में चोट लगी थी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और उन्हें अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई.

पालघर पुलिस के मुताबिक मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से मिस्त्री सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो को अस्पताल ले जाया गया. ऐजेंसी से बात करते हुए, डॉ शुभम सिंह ने कहा, 'पहले, दो मरीजों को लाया गया, जिनमें साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल शामिल थे. दोनों को मृत लाया गया था.

उन्हें लाने वाले स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि साइरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी. जहांगीर दिनशा पंडोल मौके पर जिंदा थे, लेकिन उनकी मौत ट्रांजिट के दौरान हो गई. हमने शाम करीब पांच बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.' 10 मिनट के बाद, दूसरी एम्बुलेंस अन्य दो मरीजों को लेकर आई. दोनों को चोटें आईं. दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया. उनके रिश्तेदारों ने उन्हें रेनबो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया, जहां से उन्हें मुंबई ले जाया गया.

डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम सरकारी अस्पताल में होना था, हालांकि, उन्हें जिला कलेक्टर का फोन आया जिसमें कहा गया कि उन्हें विशेषज्ञ की राय के लिए जेजे अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना है. डॉ शुभम ने कहा, ' साइरस मिस्त्री के सिर में चोट थी और जहांगीर दिनशा के बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोट थी. उनका पोस्टमॉर्टम यहां होना था, लेकिन हमें जिला कलेक्टर और एसपी का फोन आया कि उन्हें विशेषज्ञ की राय के लिए जेजे अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना है.

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के अनुसार, दुर्घटना अधिक गति के कारण चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मुख्य रूप से ऐसा लगता है कि दुर्घटना चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुई. अधिक जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दुर्घटना अधिक गति और चालक को सही निर्णय नहीं मिलने के कारण हुई. कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला थी और कार महिला चला रही थीं. फिलहाल, महिला घायल है और उसका इलाज चल रहा है.'

ये भी पढ़ें- Cyrus Mistry dead : सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत, पीएम ने जताया शोक

अधिकारी ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ब्लाइंड स्पॉट की उपस्थिति का उल्लेख किया और कहा कि इस विषय को ब्लाइंड स्पॉट उन्मूलन समिति के समक्ष रखा गया है. एसपी ने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा भी इन ब्लाइंड स्पॉट को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं.' अधिकारी ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जरूरत है. पाटिल ने कहा, 'आज हुई घटना के संदर्भ में विस्तृत जांच जरूरी है. डीसीएम ने भी विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और उनके निर्देश पर जांच भी की जा रही है.'

(एएनआई)

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर इलाके में रविवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद कासा के एक सरकारी अस्पताल में साइरस मिस्त्री को भर्ती कराया गया. इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष को सिर में चोट लगी थी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और उन्हें अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई.

पालघर पुलिस के मुताबिक मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से मिस्त्री सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो को अस्पताल ले जाया गया. ऐजेंसी से बात करते हुए, डॉ शुभम सिंह ने कहा, 'पहले, दो मरीजों को लाया गया, जिनमें साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल शामिल थे. दोनों को मृत लाया गया था.

उन्हें लाने वाले स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि साइरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी. जहांगीर दिनशा पंडोल मौके पर जिंदा थे, लेकिन उनकी मौत ट्रांजिट के दौरान हो गई. हमने शाम करीब पांच बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.' 10 मिनट के बाद, दूसरी एम्बुलेंस अन्य दो मरीजों को लेकर आई. दोनों को चोटें आईं. दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया. उनके रिश्तेदारों ने उन्हें रेनबो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया, जहां से उन्हें मुंबई ले जाया गया.

डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम सरकारी अस्पताल में होना था, हालांकि, उन्हें जिला कलेक्टर का फोन आया जिसमें कहा गया कि उन्हें विशेषज्ञ की राय के लिए जेजे अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना है. डॉ शुभम ने कहा, ' साइरस मिस्त्री के सिर में चोट थी और जहांगीर दिनशा के बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोट थी. उनका पोस्टमॉर्टम यहां होना था, लेकिन हमें जिला कलेक्टर और एसपी का फोन आया कि उन्हें विशेषज्ञ की राय के लिए जेजे अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना है.

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के अनुसार, दुर्घटना अधिक गति के कारण चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मुख्य रूप से ऐसा लगता है कि दुर्घटना चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुई. अधिक जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दुर्घटना अधिक गति और चालक को सही निर्णय नहीं मिलने के कारण हुई. कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला थी और कार महिला चला रही थीं. फिलहाल, महिला घायल है और उसका इलाज चल रहा है.'

ये भी पढ़ें- Cyrus Mistry dead : सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत, पीएम ने जताया शोक

अधिकारी ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ब्लाइंड स्पॉट की उपस्थिति का उल्लेख किया और कहा कि इस विषय को ब्लाइंड स्पॉट उन्मूलन समिति के समक्ष रखा गया है. एसपी ने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा भी इन ब्लाइंड स्पॉट को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं.' अधिकारी ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जरूरत है. पाटिल ने कहा, 'आज हुई घटना के संदर्भ में विस्तृत जांच जरूरी है. डीसीएम ने भी विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और उनके निर्देश पर जांच भी की जा रही है.'

(एएनआई)

Last Updated : Sep 5, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.