ETV Bharat / bharat

रियासी का साइकिल चालक दुर्गम रास्तों को पार कर मिलने पहुंचा अब्दुल्ला से

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता से मिलने के लिए एक व्यक्ति चार जिलों को पार करके साइकिल चलाकर मिलने पहुंचा. फारूक अब्दुल्ला ने भी उसे निराश नहीं किया और मुलाकात की.

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 9:58 PM IST

cyclist met farooq abdullah, national conference
सांसद फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर: जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले का एक साइकिल चालक शुक्रवार को चार जिलों से होते हुए दुर्गम इलाकों को पार कर श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) से मिलने पहुंचा.

नेकां के एक नेता ने कहा कि मुनीर अहमद दोपहर बाद शहर के गुपकर इलाके में स्थित अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने साइकिल चालक अहमद से मुलाकात की. अब्दुल्ला ने अहमद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

पढ़ें: फारूक ने कहा-जम्मू कश्मीर में 'अविश्वास का स्तर', उमर ने राज्य का दर्जा बहाल करने को कहा

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि वह रियासी का एक युवा और होनहार युवक है. मैं इस अनोखे कार्य के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. यही प्यार और स्नेह मुझे आगे बढ़ाता है." अब्दुल्ला ने कहा कि अहमद के साइकिल पर इतनी दूरी तय करना नेशनल कांफ्रेंस के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों के गहरे भावनात्मक संबंध को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर: जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले का एक साइकिल चालक शुक्रवार को चार जिलों से होते हुए दुर्गम इलाकों को पार कर श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) से मिलने पहुंचा.

नेकां के एक नेता ने कहा कि मुनीर अहमद दोपहर बाद शहर के गुपकर इलाके में स्थित अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने साइकिल चालक अहमद से मुलाकात की. अब्दुल्ला ने अहमद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

पढ़ें: फारूक ने कहा-जम्मू कश्मीर में 'अविश्वास का स्तर', उमर ने राज्य का दर्जा बहाल करने को कहा

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि वह रियासी का एक युवा और होनहार युवक है. मैं इस अनोखे कार्य के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. यही प्यार और स्नेह मुझे आगे बढ़ाता है." अब्दुल्ला ने कहा कि अहमद के साइकिल पर इतनी दूरी तय करना नेशनल कांफ्रेंस के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों के गहरे भावनात्मक संबंध को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.