हैदराबाद : साइबर क्राइम के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहां कुछ आरोपियों ने डी मार्ट स्पिन व्हील के माध्यम से लोगों को ठगने का तरीका ढूंढा है.
आरोपी डी-मार्ट की साइट पर और लोगों के सोशल मीडिया पर स्पिन व्हील के नाम से एक मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में एक लिंक दी गया है जिसको खोलते ही आकर्षक उपहार जीतने की बात कही जा रही है. जैसे ही लोग उपहार जीतने के लिए इस लिंक को खोलते हैं अन्य कई मैसेज आने लगते हैं. इस तरह लोगों की आईडी हैक हो जाती है या उनकी पर्सनल डीटेल इन साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाती है, जिनका यह अपराधी गलत इस्तेमाल करते हैं.
पढ़ें :- ऑनलाइन फर्जी लेनदेन मामले में एक और चीनी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस ने लोगों से स्पिन व्हील पर क्लिक नहीं करने की अपील की है. बता दें कि इसके पहले अमेजॉन स्पिन व्हील के जरिए लोगों के साथ ठगी की गई थी.