ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट से उबरने तक नहीं होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सर्वसम्मति से फैसला : सूत्र

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला है कि कोरोना संकट से उबरने तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी
कांग्रेस वर्किंग कमेटी
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:53 PM IST

Updated : May 10, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ है कि कोरोना संकट से उबरने तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति ने सोमवार को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष के पद पर चुनाव स्थगित करने का फैसला किया जब तक कि देश में कोविड 19 की स्थिति में सुधार नहीं होता.

सुरजेवाला
सुरजेवाला

कांग्रेस ने जून 2021 से पहले नए कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला किया था. मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मानना ​​था कि अभी चुनाव कराना उचित नहीं होगा क्योंकि देश में कोरोनो वायरस की स्थिति बहुत विकट है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव दिया कि वर्तमान में COVID-19 की स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कोई चुनाव नहीं होना चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने उनके प्रस्ताव का स्वागत किया.

23 नेताओं के समूह के प्रमुख सदस्य आजाद, जिन्होंने संगठनात्मक चुनावों की मांग की थी, बैठक में कहा कि पार्टी में कोई भी अभी चुनाव नहीं चाह रहा है. इस प्रकार केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित चुनाव स्थगित किया जाना चाहिए. मिस्त्री ने पहले प्रस्ताव दिया था कि चुनाव 23 जून को होगा और 24 जून को मतगणना होगी.

एचडब्ल्यू ने 1 जून को नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना प्रस्तावित की थी और 2 से 7 जून के बीच नामांकन स्वीकार करने को कहा था. एक शीर्ष नेता ने कहा, 'सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से देश में कोविड की स्थिति में सुधार होने तक कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया.'

पढ़ें- जून के अंत तक कांग्रेस काे मिल सकता फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष

उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा 'कोरोना महामारी का प्रकोप चारों तरफ है, ऐसी स्थिति में कांग्रेस कार्यसमिति ने थोड़े समय के लिए एक मत से चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव) को स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया.'

सीडब्ल्यूसी ने 22 जनवरी को अपनी बैठक में निर्णय लिया था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जाएगी और चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने एक कार्यक्रम तैयार करने के लिए कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ है कि कोरोना संकट से उबरने तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति ने सोमवार को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष के पद पर चुनाव स्थगित करने का फैसला किया जब तक कि देश में कोविड 19 की स्थिति में सुधार नहीं होता.

सुरजेवाला
सुरजेवाला

कांग्रेस ने जून 2021 से पहले नए कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला किया था. मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मानना ​​था कि अभी चुनाव कराना उचित नहीं होगा क्योंकि देश में कोरोनो वायरस की स्थिति बहुत विकट है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव दिया कि वर्तमान में COVID-19 की स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कोई चुनाव नहीं होना चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने उनके प्रस्ताव का स्वागत किया.

23 नेताओं के समूह के प्रमुख सदस्य आजाद, जिन्होंने संगठनात्मक चुनावों की मांग की थी, बैठक में कहा कि पार्टी में कोई भी अभी चुनाव नहीं चाह रहा है. इस प्रकार केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित चुनाव स्थगित किया जाना चाहिए. मिस्त्री ने पहले प्रस्ताव दिया था कि चुनाव 23 जून को होगा और 24 जून को मतगणना होगी.

एचडब्ल्यू ने 1 जून को नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना प्रस्तावित की थी और 2 से 7 जून के बीच नामांकन स्वीकार करने को कहा था. एक शीर्ष नेता ने कहा, 'सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से देश में कोविड की स्थिति में सुधार होने तक कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया.'

पढ़ें- जून के अंत तक कांग्रेस काे मिल सकता फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष

उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा 'कोरोना महामारी का प्रकोप चारों तरफ है, ऐसी स्थिति में कांग्रेस कार्यसमिति ने थोड़े समय के लिए एक मत से चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव) को स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया.'

सीडब्ल्यूसी ने 22 जनवरी को अपनी बैठक में निर्णय लिया था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जाएगी और चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने एक कार्यक्रम तैयार करने के लिए कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 10, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.