ETV Bharat / bharat

जयपुर एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग कार्रवाई में डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना जब्त - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने दो (seized gold at Jaipur Airport ) अलग-अलग कार्रवाई में 1.5 करोड़ से अधिक का सोना पकड़ा है. विंग के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.

Custom Air Intelligence Wing, seized gold worth more than one crore 50 lakhs
डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना जब्त.
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 9:45 PM IST

जयपुर. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक के बाद एक सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 1.5 करोड़ रुपए से अधिक का सोना पकड़ा है. पहली कार्रवाई में दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर आए यात्री से करीब 1274 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 77.58 लाख रुपए है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में शारजहां से आए यात्री से करीब 1285 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. इसमें करीब 78.25 लाख रुपए का सोना बरामद किया है.

अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को एक यात्री दुबई से और दूसरा शाहजहां से तस्करी का सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. इस दौरान कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों के सामान की चेकिंग की, तो उनके पास तस्करी का सोना बरामद हुआ. दुबई से आने वाली फ्लाइट संख्या IX 196 में आए यात्री से करीब 1274 ग्राम सोना पकड़ा गया है, जिसकी कीमत करीब 77.58 लाख रुपए है. यात्री एक मग और बाम कंटेनर में सोना छुपाकर लाया था.

पढ़ेंः Gold smuggling: दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया था सोना, कस्टम ने दबोचा

वहीं शारजाह की फ्लाइट G935 से आए दूसरे यात्री से भी करीब 1285 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है. बरामद सोने की कीमत करीब 78.25 लाख रुपए बताई जा रही है. यात्री सामान में छुपाकर तस्करी का सोना लाया था. सोना तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने 2 मामले दर्ज किए हैं. अब सोना तस्करी के दोनों मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है. कस्टम विभाग की टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर जयपुर में तस्करी का सोना किसको सप्लाई किया जाना था. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. आरोपियो से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं.

जयपुर. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक के बाद एक सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 1.5 करोड़ रुपए से अधिक का सोना पकड़ा है. पहली कार्रवाई में दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर आए यात्री से करीब 1274 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 77.58 लाख रुपए है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में शारजहां से आए यात्री से करीब 1285 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. इसमें करीब 78.25 लाख रुपए का सोना बरामद किया है.

अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को एक यात्री दुबई से और दूसरा शाहजहां से तस्करी का सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. इस दौरान कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों के सामान की चेकिंग की, तो उनके पास तस्करी का सोना बरामद हुआ. दुबई से आने वाली फ्लाइट संख्या IX 196 में आए यात्री से करीब 1274 ग्राम सोना पकड़ा गया है, जिसकी कीमत करीब 77.58 लाख रुपए है. यात्री एक मग और बाम कंटेनर में सोना छुपाकर लाया था.

पढ़ेंः Gold smuggling: दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया था सोना, कस्टम ने दबोचा

वहीं शारजाह की फ्लाइट G935 से आए दूसरे यात्री से भी करीब 1285 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है. बरामद सोने की कीमत करीब 78.25 लाख रुपए बताई जा रही है. यात्री सामान में छुपाकर तस्करी का सोना लाया था. सोना तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने 2 मामले दर्ज किए हैं. अब सोना तस्करी के दोनों मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है. कस्टम विभाग की टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर जयपुर में तस्करी का सोना किसको सप्लाई किया जाना था. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. आरोपियो से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.