श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और डीडीसी चुनाव प्रभारी शाहनवाज हुसैन की दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रैली होनी थी. रैली के पहले कार्यक्रम स्थल पर ग्रेनेड हमला हो गया जिसमें तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएस) का एक जवान घायल हो गया.
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा अस्पताल के पास तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया. उन्होंने बताया की यह स्थान बीजेपी की रैली के लिए कार्यक्रम स्थल से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
दोपहर लगभग 12:30 बजे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस हमले में घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पढ़ें :- पंजाब : बीएसएफ ने 2 आतंकियों को किया ढेर, हथियार बरामद
अधिकारी ने बताया कि घायल जवान की पहचान सीआरपीएफ के 40 बीएन के पाटिल परमाकर के रूप में की गई है. क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने कहा था कि वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन गुरुवार को अनंतनाग के बिजबेहरा में दोपहर 1 बजे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.