ETV Bharat / bharat

बीजापुर के पामेड़ में IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद, कैंप से 1 किलोमीटर के दायरे तक पहुंचे नक्सली - बीजापुर के पामेड़ में IED ब्लास्ट

IED blast in pamed of bijapur: बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया. शहीद जवान हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला था. रूटीन गश्त के दौरान कैंप से महज 1 किलोमीटर के दायरे में IED ब्लास्ट हुआ जिसमें जवान शहीद हो गया. CRPF jawan martyred in bijapur

CRPF jawan martyred in bijapur
बीजापुर में सीआरपीएफ 196 का जवान शहीद
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 11:38 AM IST

बीजापुर: जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में प्रेशर IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बटालियन का जवान शहीद हो गया. घटना पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम से लगे चिंतावगु नदी के पास बुधवार शाम को हुई. सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे‌. इसी दौरान कैंप के 1 किलोमीटर के दायरे में IED ब्लास्ट हो गया जिसमें जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह है. जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. IED blast in pamed of bijapur

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय (Bijapur SP Anjaneya Varshney) ने बताया " बुधवार को सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे‌. रूटीन गश्त के दौरान ही चितांवागु नदी के पास शाम 6 बजकर 20 मिनट पर आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में जवान सतपाल सिंह आ गया. शहीद के पार्थिव शरीह को पामेड के रास्ते तेलंगाना के हैदराबाद ले जाया गया. वहां सलामी देने के बाद चौपर से गृहग्राम बोहर रोहतक जिला हरियाणा रवाना कर दिया गया. " CRPF jawan martyred in bijapur

बीजापुर: जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में प्रेशर IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बटालियन का जवान शहीद हो गया. घटना पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम से लगे चिंतावगु नदी के पास बुधवार शाम को हुई. सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे‌. इसी दौरान कैंप के 1 किलोमीटर के दायरे में IED ब्लास्ट हो गया जिसमें जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह है. जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. IED blast in pamed of bijapur

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय (Bijapur SP Anjaneya Varshney) ने बताया " बुधवार को सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे‌. रूटीन गश्त के दौरान ही चितांवागु नदी के पास शाम 6 बजकर 20 मिनट पर आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में जवान सतपाल सिंह आ गया. शहीद के पार्थिव शरीह को पामेड के रास्ते तेलंगाना के हैदराबाद ले जाया गया. वहां सलामी देने के बाद चौपर से गृहग्राम बोहर रोहतक जिला हरियाणा रवाना कर दिया गया. " CRPF jawan martyred in bijapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.