ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ के एक जवान की गोली लगने से मौत

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 11:33 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

CRPF jawan found dead in Pulwama Jammu Kashmir suicide suspected
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया.

  • Jammu & Kashmir | A jawan of F 112 BN CRPF, Ct/Sepoy Ajay Kumar was found dead in a pool of blood, on the intervening night of 11th and 12th August at around 1.55 am after gunshots were heard near SAIL Chersoo. The apparent cause of death is suicide: Police

    — ANI (@ANI) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है. पोस्टमार्टम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पूरी रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. बताया जा रहा है कि जवान झारखंड के गिरिडीह का रहनेवाला था. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच में जुट गई. घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कोकेरनाग में सेना ने हथियार समेत 3 को पकड़ा, भारी गोला बारूद भी बरामद

बता दें कि जम्मू कश्मीर में हाल में कुछ आतंकी घटनाएं हुईं जिसमें कई जवान शहीद हो गए. हालांकि, सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी मार गए. सरकार में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. घाटी में संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. खासकर नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सुरक्षा घेरा कई स्तर का बनाया गया. खुफिया एजेंसी को अलर्ट किया गया. सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया.

  • Jammu & Kashmir | A jawan of F 112 BN CRPF, Ct/Sepoy Ajay Kumar was found dead in a pool of blood, on the intervening night of 11th and 12th August at around 1.55 am after gunshots were heard near SAIL Chersoo. The apparent cause of death is suicide: Police

    — ANI (@ANI) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है. पोस्टमार्टम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पूरी रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. बताया जा रहा है कि जवान झारखंड के गिरिडीह का रहनेवाला था. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच में जुट गई. घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कोकेरनाग में सेना ने हथियार समेत 3 को पकड़ा, भारी गोला बारूद भी बरामद

बता दें कि जम्मू कश्मीर में हाल में कुछ आतंकी घटनाएं हुईं जिसमें कई जवान शहीद हो गए. हालांकि, सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी मार गए. सरकार में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. घाटी में संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. खासकर नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सुरक्षा घेरा कई स्तर का बनाया गया. खुफिया एजेंसी को अलर्ट किया गया. सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.